इस त्योहार के मौषम में जानिए SBI से कार लोन लेने का पूरा प्रोसेस। जाने ब्याज दर, जरुरी डॉक्यूमेंट के बारे में विस्तार में।

आज इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे है SBI कार लोन के बारे में। इस पोस्ट में सब कुछ विस्तार में जानेंगे। इस पोस्ट में हम जानेंगे :- SBI कार लोन लेने के फायदे, SBI कार लोन ब्याज दर, कौन कौन ले सकता है SBI कार लोन, SBI कार लोन आवेदन करने का प्रोसेस।
खुद का कार लेने का हर किसी का सपना होता है। लेकिन एक बार में इतना पैसा देना मुश्किल होता है इसलिए लोग कार लोन लेना पसंद करते है। खास कर त्योहार के मौषम में जब सारे बैंक ऑफर देते है तब सबसे सही टाइम होता है लोगो के लिए लोन लेकर कार लेने का। SBI लेकर आया है कार लोन पे बेहतरीन ऑफर। चलिए जानते है विस्तार में।
SBI कार लोन लेने के फायदे | Benefits of SBI Car Loan :-
- SBI आपको बहुत कम ब्याज दर पे लोन दे रही है।
- रीपेमेंट अवधि भी आपको 7 साल का मिलेगा।
- जीरो प्रोसेसिंग फी। जो की बहुत ही फायदेमंद है आपके लिए।
- आपको कार की जो ऑन-रोड कीमत होगी उसका 90 प्रतिसत तक फाइनेंस मिल सकता है।
इसे भी पढ़े :- इंस्टेंट लोन 10 लाख तक का मिलेगा वो भी सिर्फ 5 मिनट में। Whatsapp से ऐसे करे अप्लाई। जानिए पूरा प्रोसेस
SBI कार लोन ब्याज दर | SBI Car Loan Interest Rate And Tenure:-
SBI इस त्योहार के मौषम में 7.75 % सालाना ब्याज दर पे कार लोन दे रही है। वही अगर आप योनो एसबीआई ऐप से अप्लाई करते है तो ब्याज दर 7.50 % सालाना ब्याज दर से शुरू होगा। कार लोन चुकाने के लिए आपको 3 से 7 साल तक का समय दिया जायेगा।
SBI Car Loan Eligibility
- आपकी उम्र 21 वर्ष से 67 वर्ष की होनी चाहिए।
- शुद्ध वार्षिक आय कम से कम 3 लाख होनी चाहिए।
- आपकी मासिक आय का 48 गुना तक का अधिकतम लोन मिल सकता है।
SBI कार लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज (नौकरीपेशा लोगो के लिए) | Documents Required for SBI Car Loan :-
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- प्रमाण पहचान का :- पासपोर्ट/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/मतदाता पहचान पत्र। इनमे से कोई एक।
- निवास प्रमाण पत्र :- पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/मतदाता पहचान पत्र/टेलीफोन बिल/बिजली बिल। इनमे से कोई एक।
- पिछले 6 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
- आपका करंट वेतन स्लिप
- पिछले 2 वर्षों के लिए फॉर्म 16 या आईटीआर
योनो ऐप डाउनलोड करें
लॉगिन करें योनो ऐप पर
सबसे ऊपर बाई साइड में स्थित मेन्यु पे क्लिक करें
लोन (ऋण) ऑप्शन पे क्लिक करें
उसके बाद कार लोन पे क्लिक करें
पात्रता की जांच करें
फिर कुछ जानकारी प्रदान करके लोन के लिए अनुरोध करें
आवेदन पत्र भरें
इसके बाद आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें
फिर सबमिट बटन पे क्लिक करें
इस पोस्ट से जुड़ा अगर कोई सवाल पूछना है तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते है। दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों और सगे सम्बन्धी के साथ शेयर करे। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद्। Personal Loan, Home loan, Car Loan, Gold Loan And Instant Loan से जुड़ी जानकारी हम शेयर करते रहेंगे, पढ़ते रहिये loangyan.online