Wednesday, March 22, 2023
Home Home Loan महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प | जाने सबकुछ आसान भाषा...

महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प | जाने सबकुछ आसान भाषा में | महिलाओं के लिए लोन

महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प
महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प

महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प

आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प के बारे में। भारत में बहुत स्टार्टअप खुल रहे है। और भारत सरकार भी स्टार्टअप को पूरा सपोर्ट कर रही है। महिलाए भी इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है। तो चलिए जानते है महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प के बारे में। एनबीएफसी ने महिला उद्यमियों के लिए विभिन्न व्यवसाय ऋण योजनाएं शुरू की हैं। आइए भारत में महिला उद्यमियों के लिए प्रतिस्पर्धी, साथ ही रियायती ब्याज दरों पर 5 सबसे लोकप्रिय ऋण योजनाओं पर एक नज़र डालें।

1. सेण्ट कल्याणी फ्रॉम द सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया उन महिला उद्यमियों के लिए व्यवसाय और स्टार्टअप ऋण प्रदान करता है जो एक नया व्यवसाय खोलना चाहती हैं या अपने वर्तमान व्यवसाय का विस्तार या परिवर्तन करना चाहती हैं।

विशेषताएँ:

  • ब्याज दर: 7.75% – 8.00% प्रति वर्ष
  • उद्देश्य: दिन-प्रतिदिन की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, जैसे कि संयंत्र और मशीनरी / उपकरण, आदि की खरीद, और कार्यशील पूंजी व्यय।
  • ऋण राशि: 100 लाख तक
  • प्रोसेसिंग फी : शून्य
  • सीजीटीएमएसई(CGTMSE) कवरेज: उपलब्ध
  • तृतीय पक्ष गारंटी (Third Party Guarantee): आवश्यक नहीं है।

ग्रामीण और छोटे उद्योगों, एमएसएमई और खेती, खुदरा बिक्री और सरकार समर्थित फर्मों में काम करने वाली महिलाओं को सेवाएं प्रदान करने वाली महिला उद्यमी व्यवसाय ऋण का लाभ उठा सकती हैं।

2. मुद्रा लोन अंडर PMMY

2015 में शुरू किया गया, प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत मुद्रा ऋण एक ऋण योजना है जो बैंकों द्वारा व्यक्तियों, स्टार्टअप, व्यापार मालिकों के साथ-साथ पूरे भारत में महिला उद्यमियों के लिए दी जाती है। इस योजना के तहत ऋण राशि रु10 लाख की पेशकश उन महिलाओं को की जाती है जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं या मौजूदा व्यवसाय का विस्तार करना चाहती हैं। ऋण राशि शिशु, किशोर और तरुण नाम की तीन श्रेणियों के तहत दी जाती है।

विशेषताएँ:

  • महिला उद्यमियों के लिए रियायती ब्याज दरें
  • कोलैटरल मुक्त ऋण: कुछ भी सिक्योरिटी के तौर पे जमा नहीं करवाना होता है।
  • 3 ऋण श्रेणियाँ: शिशु, किशोर, और तरुण
  • ऋण राशि: कोई न्यूनतम सीमा नहीं और अधिकतम रु. 10 लाख
  • अवधि (कितने समय तक): 5 वर्ष तक
  • प्रोसेसिंग शुल्क: स्वीकृत ऋण राशि का शून्य से 0.50%
  • भारत के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं के लिए ऋण

इसे भी पढ़े :- HSBC CASHBACK CREDIT CARD | इतने अधिक ऑफर और फ़ायदे कही और नहीं मिलेंगे

3. आईसीआईसीआई बैंक – सेल्फ हेल्प ग्रुप-बैंक लिंकेज प्रोग्राम (SBLP)

आईसीआईसीआई बैंक ने हाल ही में 10-20 महिलाओं के सेल्फ हेल्प ग्रुप के लिए संपार्श्विक-मुक्त व्यापार ऋण की शुरुआत की है। इस योजना के तहत दी जाने वाली अधिकतम ऋण राशि रु 10 लाख से १ करोड़ तक है। 3 साल तक के लिए।

4. स्टैंड-उप इंडिया

स्टैंड अप इंडिया सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऋण योजना है। इस योजना के तहत दी जाने वाली अधिकतम ऋण राशि रु 10 लाख से १ करोड़ तक है। 7 साल तक के लिए।

ज्यादा जानकारी के लिए विजिट करे :- स्टैंड-उप इंडिया

5. शक्ति स्कीम फ्रॉम बैंक ऑफ़ बरोदा (BOB)

देना बैंक की शक्ति योजना कृषि और संबद्ध गतिविधियों, खुदरा व्यापार, शिक्षा, सूक्ष्म ऋण, विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों में उद्यमों सहित कई क्षेत्रों में सक्रिय महिला उद्यमियों का समर्थन करती है। बिना किसी प्रोसेसिंग शुल्क के ऋण की पेशकश की जाती है और 5 लाख रुपये तक के ऋण पर 0.50% की छूट दी जाती है।

महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प | योग्यता | Eligibility

  • आयु मानदंड: न्यूनतम 18 साल और मैक्स 65 वर्ष
  • बिना किसी पिछले ऋण चूक (अगर आपने पहले किसी लोन में डिफ़ॉल्ट नहीं किया होगा) वाले आवेदकों पर विचार किया जाएगा
  • व्यापार, विनिर्माण और सेवा क्षेत्र में लगे व्यक्ति, एमएसएमई, एकल स्वामित्व, साझेदारी फर्म, सीमित देयता भागीदारी (एलएलपी) योग्य हैं।
  • वार्षिक कारोबार: बैंक द्वारा बताया जाएगा।

महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प | जरुरी दस्तावेज | Documents Required

  • आवेदक के 2 पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ भरा हुआ आवेदन पत्र
  • खुद से लिखा हुआ व्यवसाय योजना आपको देना होगा
  • पहचान प्रमाण – ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, आदि। (इनमे से कोई एक)
  • पता प्रमाण: पासपोर्ट, उपयोगिता बिल, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र (इनमे से कोई एक)
  • आय प्रमाण: पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, वेतन स्लिप
  • व्यापार निगमन प्रमाणपत्र
  • बैंक द्वारा माँगा हुआ कोई और दस्तावेज

इस पोस्ट से जुड़ा अगर कोई सवाल पूछना है तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते है। दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों और सगे सम्बन्धी के साथ शेयर करे। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद्। Personal Loan, Home loan, Car Loan, Gold Loan, Instant Loan से जुड़ी जानकारी हम शेयर करते रहेंगे, पढ़ते रहिये loangyan.online

Rishav Rajhttps://www.loangyan.online
दोस्तों मेरा नाम ऋषव है और मैं एक डिजिटल इंटरप्रेन्योर हूँ। मैं इस ब्लॉग पेज का फाउंडर हूँ। मैं मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला हूँ । लेकिन मैं जॉब दिल्ली में करता हूँ एक फाइनेंस कंपनी में। मैं फाइनेंस छेत्र में पिछले ५ साल से काम कर रहा हूँ।
RELATED ARTICLES

Paytm Business Loan | Paytm Business loan Kaise Le | जानिए आसान भाषा में

Paytm Business Loan. Paytm Business loan Kaise Le. जानिए आसान भाषा में. पेटीएम एक डिजिटल प्लेटफार्म है जिसके...

Loan App For Students | 8 Best Student Loan App | स्टूडेंट लोन कैसे ले

Loan App For Students. 8 Best Student Loan App. स्टूडेंट लोन कैसे ले। भारत में कई लोकप्रिय...

HSBC Cashback Credit Card | इतने अधिक ऑफर और फ़ायदे कही और नहीं मिलेंगे

HSBC Cashback Credit Card अपनी तरह का अनूठा कार्ड है जो आपको कई तरह के लाभ प्रदान करता है। यह कार्ड जीरो...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Paytm Business Loan | Paytm Business loan Kaise Le | जानिए आसान भाषा में

Paytm Business Loan. Paytm Business loan Kaise Le. जानिए आसान भाषा में. पेटीएम एक डिजिटल प्लेटफार्म है जिसके...

Loan App For Students | 8 Best Student Loan App | स्टूडेंट लोन कैसे ले

Loan App For Students. 8 Best Student Loan App. स्टूडेंट लोन कैसे ले। भारत में कई लोकप्रिय...

5 मिनट में लोन | Best App For Instant Loan |सबकुछ जानिए आसान भाषा में

Best App For Instant Loan | 5 मिनट में लोन | सबकुछ जानिए आसान भाषा में |...

महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प | जाने सबकुछ आसान भाषा में | महिलाओं के लिए लोन

महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे...