Tuesday, March 21, 2023
Home Gold Loan मुथूट फाइनेंस | मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कैसे ले। जाने विस्तार में।

मुथूट फाइनेंस | मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कैसे ले। जाने विस्तार में।

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन

दोस्तों आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के बारे में। अगर आपको तत्काल फण्ड की जरूरत है तो गोल्ड लोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प होगा। गोल्ड लोन आपको जल्दी मिल जाता है इसलिए आप तत्काल फण्ड की जरूरत होने पे गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। तो चलिए जानते है मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के बारे में विस्तार में।

पहले कुछ जरूरी सवाल जो हर किसी के मन में होता है उसपे नज़र डाल लेते है :-

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन ब्याज दर?

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन ब्याज दर 12.00% प्रतिवर्ष से शुरु होता है।

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के तहत न्यूनतम कितने का लोन ले सकते है।

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के तहत आप न्यूनतम ₹ 1500 का लोन ले सकते है।

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के तहत अधिकतम कितने का लोन ले सकते है।

इसकी कोई लिमिट नहीं है। ये निर्भर करता है।

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन अवधि।

मुथूट फाइनेंस गोल्ड आप 7 दिन से 36 महीने तक के लिए ले सकते है।

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन पे प्रोसेसिंग फी कितना लगता है।

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन पे प्रोसेसिंग फी लोन राशि का 0.25% से 1% तक लगता है।

कुछ जरुरी जानकारी लेने के baad चलिए जानते है मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के बारे में विस्तार में।




मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कौन-कौन ले सकते है।

  • मुथूट फाइनेंस गोल्ड लेने के लिए आपकी उम्र न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • 18 कैरेट से 22 कैरेट गोल्ड को ही योग्य गोल्ड क्वालिटी माना जायेगा।

ये भी पढ़े :- Gold Loan लेना हुआ आसान अब घर बैठे SBI की YONO ऐप से कम ब्याज दरों पर लें गोल्ड लोन, जाने पूरा प्रोसेस

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन लेने के लिए आपको अपना पहचान पत्र और पते का प्रमाण देना होगा। एक अच्छी बात आपको बता दू मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन लेने के लिए आपको अपने आय प्रमाण देने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ना ही आपको अपनी CIBIL स्कोर की जांच करनी होगी। जो आवश्यक दस्तावेज चाहिए होंगे :-

  • पहचान पत्र :- आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या सरकार द्वारा दिया गया कोई और फोटो पहचान पत्र।
  • पते का प्रमाण :- पासपोर्ट, आधार कार्ड, गैस बिल, इलेक्ट्रिसिटी बिल या फिर कोई और सरकार द्वारा संबोधित पते का प्रमाण

ये भी पढ़े :- सभी बैंको के GOLD LOAN INTEREST RATE जाने | गोल्ड लोन के बारे में सब कुछ जाने




मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन की ब्याज दरें :-

मुथूट फाइनेंस कई तरह के गोल्ड लोन योजनाएं देता है आगे इस पोस्ट में हम उन योजनाएं के बारे में जानेंगे

मुथूट वन पर्सेंट योजना :-

अगर आप कम ब्याज दर पे छोटे लोन लेने का सोच रहे है तो मुथूट वन पर्सेंट लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

  • इस योजना के तहत आपको ब्याज 12% प्रति माह के दर से देना होगा अगर 100% ब्याज मासिक भुगतान किया जाता है तो।
  • इस योजना के तहत 1500 से 50000 तक की लोन राशि ले सकते है 12 महीने के लिए।
  • आपको ऑनलाइन गोल्ड लोन सुविधा भी मिलेगी इस योजना के तहत।

2 मुथूट अल्टीमेट लोन :-

ये योजना उन ग्राहकों के लिए अच्छा विकल्प है जो समय पर ब्याज भुगतान पर अधिकतम लोन मूल्य और छूट चाहते हैं।

  • इस योजना के तहत आपको ब्याज 22% प्रति माह के दर से देना होगा।
  • इस योजना के तहत 1500 की नुय्नतम लोन राशि ले सकते है और इसमें अधिकतम लोन राशि की कोई सीमा नहीं है।
  • लोन अवधि 12 महीने ही होगा इस योजना के तहत भी।
  • आपको ऑनलाइन गोल्ड लोन सुविधा भी मिलेगी इस योजना के तहत।

मुथूट ओवरड्राफ्ट योजना :-

अगर आप व्यापार मालिक है तो मुथूट ओवरड्राफ्ट योजना आपके लिए अच्छा विकल्प रहेगा।

  • इस योजना के तहत आपको ब्याज दर उपयोग की गई राशि पर लिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत 2 लाख से 50 लाख तक की लोन राशि ले सकते है 12 महीने के लिए।
  • आपको ऑनलाइन गोल्ड लोन सुविधा भी मिलेगी इस योजना के तहत।

मुथूट EMI योजना :-

ये योजना उन ग्राहकों के लिए अच्छा विकल्प है जो पेशेवर और नौकरीपेशा है और EMI भुगतान करना पसंद करते है।

  • इस योजना के तहत आपको ब्याज 21% प्रति वर्ष के दर से देना होगा।
  • इस योजना के तहत 20000 की नुय्नतम लोन राशि ले सकते है और इसमें अधिकतम लोन राशि की कोई सीमा नहीं है।
  • लोन अवधि: 6, 12, 28, 24, 30, या 36 महीने।

5 मुथूट डिलाइट लोन :-

ये योजना उन ग्राहकों के लिए अच्छा विकल्प है जो कम ब्याज दर पे ₹ 2 लाख का गोल्ड लोन चाहते हैं।

  • इस योजना के तहत आकर्षक ब्याज दर पे लोन मिलेगा।
  • इस योजना के तहत 1500 से 2 लाख तक की लोन राशि ले सकते है 12 महीने के लिए।
  • आपको ऑनलाइन गोल्ड लोन सुविधा भी मिलेगी इस योजना के तहत।

मुथूट महिला लोन योजना :-

ये योजना महिलाओ के लिए है।

  • इस योजना के तहत आपको ब्याज 12% प्रति माह के दर से देना होगा।
  • इस योजना के तहत 1500 से 50000 तक की लोन राशि ले सकते है।
  • मुथूट महिला लोन योजना सिर्फ मुथूट के दक्षिण भारत के शाखाओं में ही उपलब्ध है।

मुथूट सुपर लोन:-

  • इस योजना के तहत आपको ब्याज 23.5% प्रति माह के दर से शुरू होता है।
  • इस योजना के तहत 1500 से 99,900 तक की लोन राशि ले सकते है 12 महीने के लिए।
  • आपको ऑनलाइन गोल्ड लोन सुविधा भी मिलेगी इस योजना के तहत।

मुथूट एडवांटेज लोन

जो ग्राहक प्रति ग्राम की दर से अच्छा लाभ चाहते हैं वो मुथूट एडवांटेज लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

  • इस योजना के तहत आपको ब्याज 18% प्रति माह के दर से शुरू होता है।
  • इस योजना के तहत 1500 से 5 लाख तक की लोन राशि ले सकते है 12 महीने के लिए।
  • आपको ऑनलाइन गोल्ड लोन सुविधा भी मिलेगी इस योजना के तहत।
  • मुथूट एडवांटेज लोन योजना उत्तर, पूर्व और पश्चिम भारत की शाखाओं में ही ऑफर किया जाता है।

मुथूट हाई वैल्यू लोन :-

वो जो लम्बे समय के लिए गोल्ड लोन का लाभ उठाना चाहते है उनके लिए ये अच्छा विकल्प होगा।

  • इस योजना के तहत आपको ब्याज 18% प्रति माह के दर से शुरू होता है।
  • इस योजना के तहत 3 लाख की न्यूनतम लोन राशि ले सकते है और इसमें अधिकतम लोन राशि की कोई सीमा नहीं है।
  • लोन अवधि 12 महीने ही होगा इस योजना के तहत भी।
  • आपको ऑनलाइन गोल्ड लोन सुविधा भी मिलेगी इस योजना के तहत।

मुथूट हाई वैल्यू लोन प्लस :-

  • इस योजना के तहत आपको ब्याज 12% प्रति माह के दर से शुरू होता है।
  • इस योजना के तहत 5 लाख की न्यूनतम लोन राशि ले सकते है और इसमें अधिकतम लोन राशि की कोई सीमा नहीं है।
  • लोन अवधि 12 महीने ही होगा इस योजना के तहत भी।
  • आपको ऑनलाइन गोल्ड लोन सुविधा भी मिलेगी इस योजना के तहत।

मुथूट सुपर सेवर योजना :-

  • इस योजना के तहत आपको ब्याज 24% प्रति माह के दर से शुरू होता है।
  • इस योजना के तहत 1.99 लाख की न्यूनतम लोन राशि ले सकते है और इसमें अधिकतम लोन राशि की कोई सीमा नहीं है।
  • मुथूट सुपर सेवर योजना सिर्फ मुथूट के दक्षिण भारत के शाखाओं में ही उपलब्ध है।

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कैसे मिलता है :-

  • आप अपने निकटतम मुथूट फाइनेंस शाखा में जाये।
  • 80952 55577 पर मिस्ड कॉल देकर आप कस्टमर केयर अधिकारी से संपर्क करे।

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कस्टमर केयर नंबर :-

80952 55577 पर मिस्ड कॉल देकर आप कस्टमर केयर अधिकारी से समपर्क कर सकते है। या फिर आप 1800 313 1212 पे भी कॉल कर सकते है।

इस पोस्ट से जुड़ा अगर कोई सवाल पूछना है तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते है। दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों और सगे सम्बन्धी के साथ शेयर करे। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद्। Personal Loan, Home loan, Car Loan, Gold Loan, Instant Loan से जुड़ी जानकारी हम शेयर करते रहेंगे, पढ़ते रहिये loangyan.online

Rishav Rajhttps://www.loangyan.online/
दोस्तों मेरा नाम ऋषव है और मैं एक डिजिटल इंटरप्रेन्योर हूँ। मैं इस ब्लॉग पेज का फाउंडर हूँ। मैं मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला हूँ । लेकिन मैं जॉब दिल्ली में करता हूँ एक फाइनेंस कंपनी में। मैं फाइनेंस छेत्र में पिछले ५ साल से काम कर रहा हूँ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Paytm Business Loan | Paytm Business loan Kaise Le | जानिए आसान भाषा में

Paytm Business Loan. Paytm Business loan Kaise Le. जानिए आसान भाषा में. पेटीएम एक डिजिटल प्लेटफार्म है जिसके...

Loan App For Students | 8 Best Student Loan App | स्टूडेंट लोन कैसे ले

Loan App For Students. 8 Best Student Loan App. स्टूडेंट लोन कैसे ले। भारत में कई लोकप्रिय...

5 मिनट में लोन | Best App For Instant Loan |सबकुछ जानिए आसान भाषा में

Best App For Instant Loan | 5 मिनट में लोन | सबकुछ जानिए आसान भाषा में |...

महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प | जाने सबकुछ आसान भाषा में | महिलाओं के लिए लोन

महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे...