होम लोन कैसे मिलता है अगर आप भी होम लोन लेने के बारे में सोच रहे है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। होम लोन की मदद से आप घर बनवा सकते है या फिर बना बनाया घर खरीद सकते है। ऐसे अभी देखा जाए तो हाल फ़िलहाल में होम लोन थोड़ा मेहेंगा हो चूका है लेकिन फिर भी आपकी जो जरुरत है उसके अनुसार उस बैंक से होम लोन ले जो कम ब्याज पे लोन दे रहा हो। इसलिए होम लोन लेने से पहले सारे बैंको का इंटरेस्ट रेट जरूर जान ले फिर जहा से कम ब्याज दर पे लोन मिले वही से होम लोन ले।
इस पोस्ट में हम जानेंगे होम लोन लेने का पूरा प्रोसेस और साथ में ये भी जानेंगे की कौन कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ती है होम लोन लेने के लिए। सबसे पहले जानते है होम लोन लेने का पूरा प्रोसेस।

होम लोन कैसे मिलता है | जानिए पूरा प्रोसेस | Home Loan Process
- होम लोन लेने के लिए सबसे पहले उस बैंक से संपर्क करे जिस बैंक से आप होम लोन लेना चाहते है।
- उसके बाद फॉर्म भरे और अपनी जानकारी दे (इस पोस्ट में आगे आपको जरुरी दस्तावेज के बारे में भी बताया गया है)।
- फॉर्म जमा करने के 5 दिन बाद बैंक आपके लोन को अप्रूव या रिजेक्ट करने का फैसला लेती है। अप्रूव या रिजेक्ट होने पर बैंक अपनी ओर से आपको जानकारी दे देती है।
- अगर आपका होम लोन अप्रूव हो जाता है तो बैंक आपके दस्तावेज की जाँच करेगा। इसके लिए आपको बैंक विजिट करना पड़ सकता है।
- इन सब प्रोसेस के अलावा आपका सिबिल स्कोर भी बैंक चेक करेगी। किसी भी लोन अप्रूवल के लिए आपका सिबिल स्कोर का अच्छा होना जरूरी होता है। अगर सबकुछ सही पाया गया तो आपके प्रोसेस को आगे बढ़ाया जाएगा।
- अगर आपका होम लोन बैंक की तरफ से अप्रूव हो जाता है तो बैंक आपको एक लेटर भेजेगी जिसमे लोन की पूरी जानकारी रहेगी जैसे अमाउंट , लोन टेन्योर, इंटरेस्ट रेट और नियम और शर्त।
- आपको इसको ध्यान से पढ़ना और समझना है। और फिर इसपे साइन करके बैंक को कॉपी भेजना होगा।
- इसके बाद आपको वन टाइम सिक्योर फीस भी बैंक को देना होगा।
- जिस संपत्ति के लिए आप लोन ले रहे हो बैंक उस संपत्ति की तकनिकी और क़ानूनी जांच करेगा।
- जब सारा प्रोसेस होजाएगा तो आपको बैंक द्वारा दिया गया लोन एग्रीमेंट पे साइन करना होगा।
ये ऊपर दिया गया पूरा प्रोसेस आपको करना होगा। चलिए अब जानते है होम लोन के लिए जरुरी दस्तावेज के बारे में।
होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज | Home Loan Documents Required
- पहचान पत्र :- वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि (इनमे से कोई एक)
- एड्रेस प्रूफ :- टेलीफोन का बिल, बिजली का बिल, पोस्ट पेड मोबाइल बिल, प्रॉपर्टी टैक्स का रिसीप्ट आदि (इनमे से कोई एक)
- प्रॉपर्टी का दस्तावेज
- आपकी संपत्ति की निर्माण में जो लागत लगेगी उसकी जानकारी देनी होगी।
- भूमि टैक्स का रशीद और साथ में जमीन के कब्जे का प्रमाण पत्र।
- इसके अलावा आपको अपने बैंक अकाउंट का डिटेल देना होगा। उसी बैंक खाते का डिटेल देना होगा जिस बैंक से विक्रेता या बिल्डर को भुगतान किया गया हो।
- अगर आप कोई पहले से बने हुए अप्पार्टमेन्ट खरीद रहे तो आपको ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट देना होगा।
- आपका पासपोर्ट साइज फोटो लगेगा।
ऊपर दिए गए दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी आपको होम लोन लेने के लिए।
इस पोस्ट से जुड़ा अगर कोई सवाल पूछना है तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते है। दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों और सगे सम्बन्धी के साथ शेयर करे। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद्। Personal Loan, Home loan, Car Loan, Gold Loan, Instant Loan से जुड़ी जानकारी हम शेयर करते रहेंगे, पढ़ते रहिये loangyan.online