अगर आप नौकरी पेशा नहीं है तो भी मिलेगा आपको किफायती दरों पर होम लोन (Home Loan) , जाने कौन से बैंक दे रहे दे रहे आपको किफायती दरों पर Home Loan

दोस्तों ये पोस्ट उनलोगो के लिए है जो गैर-वेतनभोगी है और होम लोन लेने का सोच रहे है। आज इस पोस्ट में हम उन बैंको के बारे में बात करने जा रहे है जो गैर-वेतनभोगी को किफायती दरों पर Home loan देता है। अगर देखा जाए तो बैंक (Bank ) गैर-वेतनभोगी को ज्यादा ब्याज दर पे home loan देती है लेकिन कुछ ऐसे बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है तो रियायती दरों पे होम लोन दे रही है। तो चलिए जानते है विस्तार में।
त्योहार के मौषम में बैंक बहुत सरे ऑफर देती है और कम ब्याज दर पे होम लोन (home loan ) देती है। लेकिन अगर देखा जाए तो ज्यादातर बैंक उनलोगो को आसानी से लोन दे देती है जो नौकरीपेशा होते है। नौकरीपेशा लोगो को आसानी से लोन इसलिए मिल जाती है क्युकी उनकी आमदनी नियमित होती है जिस कारण से डिफ़ॉल्ट होने के चांस काम होते है और इसी कारण से बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनी नौकरीपेशा लोगो को विश्वसनीय कर्जदार मानते हैं। लेकिन कुछ बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनी गैर-वेतनभोगी को भी कम ब्याज पे home loan दे रही है। तो चलिए जानते है सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के बारे में।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 75 लाख रुपये से ज्यादा के कर्ज (20 साल के लिए) पर 6.55 फीसदी ब्याज पर होम लोन दे रहा है। अगर EMI की बात करे तो ग्राहक को हर महीने 56,139 रुपये की EMI देनी होगी। तो चलिए जानते है पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के अलावा और कौन कौन से बैंक कम ब्याज दर पे होम लोन दे रहे है।
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) Home Loan Interest Rate :-
अगर देखा जाए तो 2020 से कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) सबसे सस्ता होम लोन (home loan ) दे रहा है। कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) अभी गैर-वेतनभोगी को 6.6 फीसदी ब्याज दर पे होम लोन उपलब्ध करा रहा है। अगर आप अपना होम लोन ट्रांसफर करा रहे है किसी और बैंक से तो भी आपको ब्याज दर यही लगेगा। अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) से 75 लाख से ज्यादा का लोन लेते है 20 साल के लिए तो आपको EMI के तौर पे 56,360 रुपये प्रति माह देने होंगे।
SBI (एसबीआई) HDFC (एचडीएफसी) और Tata Capital (टाटा कैपिटल) की होम लोन Interest Rate:-
देश की सबसे बड़ी बैंक SBI (एसबीआई) गैर-वेतनभोगी को 6.7 फीसदी ब्याज दर पे होम लोन उपलब्ध करा रहा है। वही अगर HDFC (एचडीएफसी) और Tata Capital (टाटा कैपिटल) की बात करे तो ये दोनों भी समान ब्याज दर पर कर्ज देते हैं। अगर आप 75 लाख से ज्यादा का लोन लेते है 20 साल के लिए तो आपको EMI के तौर पे 56,360 रुपये प्रति माह देने होंगे।
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) होम लोन Interest Rate :-
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) अभी गैर-वेतनभोगी को 6.66 फीसदी ब्याज दर पे होम लोन उपलब्ध करा रहा है। अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) से 75 लाख से ज्यादा का लोन लेते है 20 साल के लिए तो आपको EMI के तौर पे 56,627 रुपये प्रति माह देने होंगे।
BoB (बैंक ऑफ बड़ौदा) और IDBI होम लोन Interest Rate :-
75 लाख से ज्यादा का लोन लेते है 20 साल के लिए तो BoB (बैंक ऑफ बड़ौदा) और IDBI दोनों बैंक समान ब्याज दर वसूलता है। अभी गैर-वेतनभोगी को 6.75 फीसदी ब्याज दर पे होम लोन उपलब्ध करा रहा है।
इसे भी पढ़े :- कई बैंक दे रहे है होम लोन पर खास ऑफर। जाने बैंको के होम लोन ब्याज दर और प्रोसेसिंग फी के बारे में।
इस पोस्ट से जुड़ा अगर कोई सवाल पूछना है तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते है। दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों और सगे सम्बन्धी के साथ शेयर करे। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद्। Personal Loan, Home loan, Car Loan, Gold Loan, Instant Loan से जुड़ी जानकारी हम शेयर करते रहेंगे, पढ़ते रहिये loangyan.online