
अब Aadhar Card से ले सकते है Personal Loan। बहुत ही आसान तरीका। जानिए आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए कैसे कर सकते है अप्लाई। Aadhar Card Se Loan Kaise Le :-
जैसा की हम सभी को पता है की आज के समय में Aadhar Card कितना उपयोगी है। चाहे कोई भी सरकारी या प्राइवेट काम हो आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती ही है। आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा Aadhar Card से Personal Loan कैसे ले सकते है आप वो भी बैंक से । तो चलिए जानते है जरूरत पड़ने पे कैसे हम लाखो रुपए का लोन Aadhar Card से कैसे ले सकते है।
सबसे पहले जो आपको ध्यान रखना है की आपके आधार कार्ड में दी गई जानकारी सही होनी चाहिए। अगर aadhar card में दी गई जानकारी सही है तो आप इसके जरिए personal loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर आधार में दी गई जानकारी सही नहीं होगी तो personal loan के लिए योग्य नहीं होंगे। आप कुछ बैंकों में personal loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं। personal loan के लिए बैंकों को किसी security की आवश्यकता नहीं होती है।
आधार कार्ड पर लोन के लिए एलिजिबिलिटी | Aadhar Card Se Loan Kaise Le? :-
- आपकी उम्र 23 वर्ष से 60 वर्ष की आयु के बीच होना चाहिए।
- aadhar card में दी गई जानकारी सही होनी चाहिए।
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
- आप किसी निजी या सरकारी फर्म में काम कर रहे होने चाहिए।
- और आपको योग्य क्रेडिट स्कोर होने चाहिए।
ये भी पढ़े :- SBI PERSONAL LOAN OFFER: 1832 रुपये प्रति लाख की EMI पर | कम EMI और जीरो प्रोसेसिंग फीस पर पर्सनल लोन लेने का सबसे शानदार मौका
कुछ चुनिंदा डाक्यूमेंट्स के साथ आप personal loan के लिए अप्लाई कर सकते है। जाने कैसे पर्सनल लोन चाहने वाले लोग आधार कार्ड का इस्तेमाल करके पेपर लैस आवेदन का लाभ उठा सकते हैं।
जिस भी बैंक में आपका अकाउंट है उस बैंक का अप्प डाउनलोड कर ले या फिर उस बैंक के वेबसाइट पे जाए।
इसके बाद आप लॉगिन करे।
अब आपको लोगन केटेगरी में जाना है।
लोगन केटेगरी में आपको personal loan के विकल्प को चुन ना है।
सबसे पहले आप चेक करले कि आप लोन के लिए आवेदन करने के योग्य हैं या नहीं।
जब कंफर्म हो जाए की आप लोगन के लिए योग्य है तो अप्लाई बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में आपको अपना पर्सनल, अपने रोजगार और पेशे के बारे में जानकारी देनी होगी।
जो आपने डिटेल्स दिए है उसको वेरीफाई करने के लिए बैंक आपसे संपर्क करेगा।
इसके बाद अपने आधार कार्ड की एक कॉपी अपलोड करने के लिए कहा जाएगा।
फिर आपके आपकी आधार की जानकारी को वेरीफाई करेगा।
अगर आपकी जानकारी सही रही तो आपका लोगन सेंशन हो जाएगा।
तो इस प्रोसेस को फॉलो करिये और Personal Loan लीजिये आधार कार्ड से
इस पोस्ट से जुड़ा अगर कोई सवाल पूछना है तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते है। दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों और सगे सम्बन्धी के साथ शेयर करे। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद्। Personal Loan, Home loan, Car Loan, Gold Loan, Instant Loan से जुड़ी जानकारी हम शेयर करते रहेंगे, पढ़ते रहिये loangyan.onlin