About Us

दोस्तों मेरा नाम ऋषव है और मैं एक डिजिटल इंटरप्रेन्योर हूँ। मैं इस ब्लॉग पेज का फाउंडर हूँ। मैं मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला हूँ । लेकिन मैं जॉब दिल्ली में करता हूँ एक फाइनेंस कंपनी में। मैं फाइनेंस छेत्र में पिछले ५ साल से काम कर रहा हूँ।

मैंने ये देखा है की लोग जानकारी के आभाव में गलत जगह से लोन लेकर फस जाते है। और उन्हें बहुत ज्यादा इंटरेस्ट देना पर जाता है। इसी चीज़ को ध्यान में रख कर मैंने ये ब्लॉग पेज स्टार्ट करा। मेरा मकसद यही होगा की मैं हर तरह के Loan के बारे में सही जानकारी दे सकू। मैं ये चाहता हूँ की लोग सही जगह से Loan लें क्युकी Loan लेना गलत नहीं है। लेकिन अगर सही जगह से Loan लिया जाये तो उसे चुकाने में दिक्कत नहीं आती।

मैं चाहता हूँ की लोग इसी पढ़े और जानकारी पसंद आए तो अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के बीच शेयर करे।

Mera facebook Username :- facebook.com/rishav.raj.35513

My LinkedIn :- https://www.linkedin.com/in/rishav-raj-029248169/

बहुत स्वागत है हमारे ब्लॉग “LoanGyan.Online” में यहां पर Instant Online Loan, Online Personal Loan, Home Loan, Personal Loan, Education Loan, Business Loan, Bike Loan, Gold Loan, Home Loan, Car Loan, Aadhar Card Loan App & Pan Card Loan App Related के पोस्ट में हर रोज़ डालता हूँ |

क्या यहाँ किसी भी तरह की राशि देनी होती है ?

दोस्तों loangyan.online सभी के लिए मुफ्त है ,आपको इस website पर सिर्फ जानकारी दी जाती है की आप Instant Online Loan कैसे लेंगे जो अलग अलग Loan कंपनी और Application की होती है , ये ब्लॉग आपको Loan नहीं देती है और ना ही दिलवाने का दावा करती है ,अगर बताई गई जानकारी के अनुसार आप Loan लेने के लिए Eligible होते है तो आप वहां आवेदन दे सकते है और Loan ले सकते है!

Note

दोस्तों जैसा मैंने बताया की यहाँ दी जाने वाली जानकारी मुफ्त है ,ताकि जब भी आपको Emergency में Loan की जरुरत पड़े तो आप बताये गए Application से Loan आसानी से ले सके, हमारा मकसद है आपको सही जानकारी देना जिसकी मदद से आप लोन आसानी से ले सके और फ्रॉड से बच सके। यहाँ बताये गए सभी Loan Application के बारे में पहले हमारे तरफ से जांच करके Post डाली जाती है लेकिन फिर भी जब आप पढ़े और Loan के लिए आवेदन दे,तो एक बार अपने विवेक का इस्तेमाल जरुर करे और Loan से पहले किसी भी तरह का भुगतान ना करे ,ये पूरी तरह से आपका फैसला होगा इसमें हमारी किसी भी तरह से कोई जिम्मेदारी नहीं होगी!