
Canara Bank Personal Loan Kaise Le
दोस्तों आज हम बात करने जा रहे की कैसे हम Canara Bank Personal Loan ले सकते है। इस लेख में आपको पूरी जानकारी मिलेगी। दोस्तों हम लोन कब लेते है ? जब हमे पैसो की ज्यादा जरूरत होती है। लोन लेने से पहले एक चीज़ हमेसा ध्यान में रखे की लोन उतना ही ले जितना आप चूका सके बाद में। तो चलिए जानते है कनारा बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया।
इसे भी पढ़े – Mudra Loan Kaise Le | मुद्रा लोन योजना के बारे में सब कुछ जाने | Mudra Loan Ki Jankari
Canara Bank Personal Loan कितने तक का मिल सकता है ?
अगर आप किसी भी कंपनी या बैंक से लोन ले रहे तो सबसे पहले आपको ये जान लेना चाहिए की कितने रुपया तक का लोन आपको मिल सकता।
Canara Bank आपको अधिकतम 10 लाख का पर्सनल लोन दे सकता है।
Canara Bank Personal Loan लेने के फायदे
- अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको कम व्याज पे लोन मिलेगा
- आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 100% ऑनलाइन है।
- कम दस्तबेजो की जरूरत पड़ती है
- लोन वापस करने के लिए आपको 84 महीने का समय मिलता है
इसे भी पढ़े :- कई बैंक दे रहे है होम लोन पर खास ऑफर। जाने बैंको के होम लोन ब्याज दर और प्रोसेसिंग फी के बारे में।
Canara Bank Personal Loan पर कितने % का ब्याज लेता है ?
जब भी आप लोन लो सबसे पहले आपको ब्याज दर की बारे में पता कर लेना चाहिए।
कनारा बैंक पर्सनल लोन की बात करे तो आपको कम से कम 9.40% और ज्यादा से ज्यादा 12.40% का ब्याज हर साल की हिसाब से देना पड़ेगा |
Canara Bank Personal Loan Processing fee :- 0.50%
कितने समय के लिए Canara Bank Personal Loan देता है ?
किसी भी बैंक से लोन लेने से पहले ये जरूर पता करले की बैंक या कंपनी आपको कितने समय के लिए लोन दे रही है।
कनारा बैंक पर्सनल लोन कम से कम 6 महीने और ज्यादा से ज्यादा 84 महीने (7 साल ) के लिए देती है।
इसे भी पढ़े – PERSONAL LOAN INTEREST RATES OF ALL BANKS | सभी बैंकों की पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट जानें |
Canara Bank Personal Loan लेने के लिए किन Documents की जरूरत होती है ?
Canara Bank Loan लेने के लिए आपके पास इन Documents की जरूरत होती है –
1. Identity Proof
2. Address Proof
3. Income Proof
आइये जानते है इन तीनो प्रूफ के बारे में
1. Identity Proof :- Passport, PAN Card, Driving License, Aadhar Card, Voter Identity Card.
2. Address Proof :- Ration Card, Telephone Bill, Aadhar card, PAN Card, Bank Account Statement, Passport, Driving License, Electricity Bill.
3. Income Proof :- Bank Statement, Salary Slips, Form 16, ITR.
इसे भी पढ़े – Gold Loan लेना हुआ आसान अब घर बैठे SBI की YONO ऐप से कम ब्याज दरों पर लें गोल्ड लोन, जाने पूरा प्रोसेस
Canara Bank Personal Loan EMI Calculation Example :-
अगर आपको 1 लाख का लोन 11% इंटरेस्ट रेट पे मिला है 2 साल के लिए तो आपको प्रति महीने 4660 रुपया EMI के तौर पे देना होगा।
सबसे पहले आपको कनारा बैंक की वेबसाइट खोलना है।
इसके बाद आपको लोन बैनर पे क्लिक करना है।
इसके बाद आपको पर्सनल लोन पे क्लिक करना है।
फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डाल कर रजिस्टर कर लेना है।
उसके बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी डालनी होगी। जो आप खुद से डाल सकते है।
पर्सनल जानकारी डालने के बाद आपको अपनी काम की जानकारी डालनी होगी।
इसके बाद आपको दस्ताबेज अपलोड करने का ऑप्शन दिखेगा। अपलोड ऑप्शन पे क्लिक करके आप अपना दस्ताबेज अपलोड कर सकते है।
फिर आपकी एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी।
रिव्यु में जाने के बाद आपको बैंक की तरफ से कॉल आएगा।
इसके बाद अगर आपका लोन एप्रूव्ड होजाता है तो लोन अमाउंट आपके खाते में आजाएगा।
अगर अभी भी आपको कोई सवाल पूछना है तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते है। मै कोसिस करूंगा की आपको सही जानकारी दे सकु। दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों और सगे सम्बन्धी के साथ शेयर करे। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद्। लोन से जुडी जानकारी हम शेयर करते रहेंगे, पढ़ते रहिये loangyan.online.