
अगर आप भी लोन पे कार खरीदना चाहते है तो आज हम आपको बताने जा रहे है 4 ऐसे बैंक जहां से आप आठ फीसदी से भी कम दर पर कार लोन हासिल कर सकते हैं । Cheapest car Loan
एक कार लेने का सपना हर किसी का होता है पर पैसों की कमी के वजह से इस सपने को पूरा करने में काफी समय लग सकता है। पर अब आप इस सपने को बैंक से लोन ले कर जल्द ही पूरा कर सकते है बैंक से आपको आठ साल की अवधि के लिए सात फीसदी की दर से भी कर्ज मिल सकता है। अगर हम कार लोन की बात करे तो ब्याज दर क्या होगी, यह आपके क्रेडिट स्कोर, आयु, पेशे इत्यादि पर निर्भर करेगा।
कौन है ऐसे बैंक जो सबसे बेहतर दरों पर दे रही है कार लोन | Cheapest Car Loan
SBI Car Loan– स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से अगर आप कार लोन लेते है तो न्यूनतम 7.30% की ब्याज दर से कार लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको प्रोसेसिंग फीस के तौर पे 0.25 फीसदी चुकाना होगा जो की कम से कम एक हजार रुपये और ज्यादा से ज्यादा 5 हजार रुपये हो सकता है।
Canara Bank Car Loan – और यदि आप केनरा बैंक से कार लोन लेते है तो न्यूनतम 7.30 की ब्याज दर से कार लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको प्रोसेसिंग फीस के तौर पे 0.25 फीसदी चुकाना होगा जो की कम से कम एक हजार रुपये और ज्यादा से ज्यादा 5 हजार रुपये हो सकता है।
Bank of Baroda Car Loan – बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन लेते है तो न्यूनतम 7.30 की ब्याज दर से कार लोन ले सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन लेने के लिए आपको 1500 रुपये की प्रोसेसिंग फीस चुकानी होगी।
Axis Bank Car Loan – अगर वही अगर हम निजी बैंक की बात करे तो अगर आप एक्सिस बैंक से कार लोन लेते है तो न्यूनतम 7.45 फीसदी की दर से कार लोन ले सकते हैं। एक्सिस बैंक (Axis Bank) से कार लोन लेने के लिए आपको 3500-7 हज़ार रुपये की प्रोसेसिंग फीस चुकानी पर सकती है।
इसे भी पढ़े :- HOW MUCH HOME LOAN CAN I GET ON 25000 SALARY | 25000 सैलरी पे कितना HOME LOAN मिलेगा? HOME LOAN EMI CALCULATION
कार लोन (Car Loan) लेने से पहले हमें कुछ चीज़ों का ध्यान रखना चाहिए।
- उनकी आयु कितनी होनी चाहिए।
- मंथली इनकम कितनी होनी चाहिए।
कार लोन किनको मिल सकता है | Car Loan Eligibility
- आपकी उम्र 18-75 वर्ष की होनी चाहिए।
- आपकी मंथली इनकम कम से कम 20 हजार रुपये की हो।वर्तमान एंप्लॉयर के साथ कम से कम 1 साल से जुड़े हों।
- आप किसी सरकारी या प्राइवेट सेक्टर कंपनी में सैलरीड या सेल्फ-एंप्लॉयड होने चाहिए।
- मौजूदा कंपनी में कम से कम एक साल से काम कर रहे हों।
इस पोस्ट (चीपेस्ट कार लोन (Cheapest Car Loan) से जुड़ा अगर कोई सवाल पूछना है तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते है। दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों और सगे सम्बन्धी के साथ शेयर करे। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद्। Personal Loan, Home loan, Car Loan, Gold Loan And Instant Loan से जुड़ी जानकारी हम शेयर करते रहेंगे, पढ़ते रहिये loangyan.online