
दोस्तों अगर आपको पैसो की सख्त जरूरत है। तो मैं आज आपको एक ऐसे App के बारे में बताने जा रहा हु जहाँ से आपको आसानी से और जल्दी लोन मिल जाएगा और आपके पैसे की जरूरत पूरी होगी। दोस्तों आज मैं Early Salary Instant Personal Loan App के बारे में बताने जा रहा हूँ। आज इस पोस्ट में हम जानेंगे :- Early Salary Loan App क्या है, Early Salary Loan App से Instant Loan कैसे ले, Early Salary App से Instant Loan लेने के लिए कौन कौन से documents चाहिए होंगे, Early Salary Interest Rate, Instant Personal Loan App से आपको कितने दिनों का Loan मिलेगा, Early Salary loan Eligibility और भी बहुत कुछ। तो चलिए करते है शुरुआत।
Early Salary Instant Personal Loan App क्या है? Early Salary App Review
दोस्तों सबसे पहले मैं आपको बता दू की Early Salary Loan App एक ऑनलाइन लोन देने वाली app है। आप इस App की मदद से 5 लाख तक का Personal Loan ले सकते है। इस App का Playstore पे रेटिंग बहुत ही अच्छा है। 1 लाख से ज्यादा लोगो ने इस App को रेटिंग दी है और इस App की रेटिंग 4.4 है। ये App आजतक 17 लाख से ज्यादा लोगो को Personal Loan दे चुकी है। ये app 10 मिनट में लोन देने का दावा करती है। इस से ये पता लगता है की कंपनी की service बहुत अच्छी है और आप यहाँ से बिना किसी डाउट के लोन ले सकते है।
इसे भी पढ़े – PHONEPE LOAN | PHONEPE LOAN KAISE MILTA HAI 2021 | PHONEPE LOAN APPLY ONLINE
Early Salary Instant Personal Loan app से कितने का Loan मिल सकता है?
Early Salary Instant Personal Loan App से आप कम से कम 8000 और ज्यादा से ज्यादा 5 लाख तक का Loan ले सकते है।
Early Salary Interest Rate?
Early Salary Instant Personal Loan App 0% से 30% तक का ब्याज लेती है।
Early Salary Loan App से कितने समय के लिए मिल सकता है?
Early Salary से आपको कम से कम 90 दिनों और ज्यादा से ज्यादा 24 महीने के लिए लोन मिल सकता है।
Early Salary से लोन लेने के लिए किन किन documents की जरूरत पड़ेगी ? Early Salary Documents Required?
Early Salary से लोन लेने के लिए आपको बहुत कम दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- सैलरी अकाउंट का बैंक स्टेटमेंट
Early salary Loan कौन कौन ले सकते है ? – Early Salary Loan Eligibility
- आपकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
- आपकी आय कम से कम 15 हज़ार होनी चाहिए।
- मासिक आय होनी चाहिए।
Why Early Salary Loan App For Instant Loan?
- Early Salary ने 17 लाख से ज्यादा लोगो को पर्सनल लोन दिया है।
- आपको जल्दी लोन मिल जाता है।
- Early Salary आपको EMI की सुविधा भी देती है।
- 100% ऑनलाइन प्लेटफार्म है।
- लोन अमाउंट से पहले कोई एक्स्ट्रा चार्जेज नहीं लिए जाते।
Early Salary Loan App से Instant Loan कैसे लें? How To Take Instant Loan From Early Salary? सैलरी पे लोन कैसे ले?
- सबसे पहले आपको Playstore या Appstore से Early Salary Loan App को डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको अपनी जानकारी डालनी होगी।
- जानकारी डालने के बाद आपको अपने Documents अपलोड करने होंगे।
- इसके बाद अगर आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो अमाउंट आपके खाते में आजाएगा।
यहाँ से Early Salary App डाउनलोड करे :- Early Salary App Download
यहाँ से Early Salary वेबसाइट विजिट करे :- Early Salary Website
Early Salary Loan Example :-
मान लीजिये आपका Loan Amount है Rs.50,000 और आपने 3 महीने के लिए लोन लिया है।
Interest Rate :- 30%
Processing fee आपको Rs.1000 देना होगा।
आपको EMI Rs.17920 का देना होगा 3 महीने के लिए।
तो अगर इसे ऐसे समझे की अगर आप Rs.50,000 का लोन 3 महीने के लिए लेते है Early Salary Loan App से तो आपको 3 महीने के बाद टोटल Rs.53,760 देना होगा। मतलब आपको एक्स्ट्रा में 3,760 रुपया देने होंगे।
Early Salary App Details
Interest Rate | 0% से 30% |
Loan Amount | Rs.8000 to Rs.5 Lakh |
Loan Tenure | 90 days to 24 months |
Minimum Salary Required | Rs.15,000 |
इसे भी पढ़े – CANARA BANK PERSONAL LOAN KAISE LE | केनरा बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
अगर अभी भी आपको कोई सवाल पूछना है तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते है। मै कोसिस करूंगा की आपको सही जानकारी दे सकु। दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों और सगे सम्बन्धी के साथ शेयर करे। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद्। Personal Loan ,Home Loan ,Car Loan ,Instant Loan से जुड़ी जानकारी हम शेयर करते रहेंगे, पढ़ते रहिये loangyan.online