Wednesday, March 29, 2023
Home Bank Loan Education Loan (एजुकेशन लोन) :- जानिए कैसे, कितना और कहां से मिलेगा...

Education Loan (एजुकेशन लोन) :- जानिए कैसे, कितना और कहां से मिलेगा हायर एजुकेशन के लिए लोन

Education Loan (एजुकेशन लोन) :- जानिए कैसे, कितना और कहां से मिलेगा हायर एजुकेशन के लिए लोन

एजुकेशन लोन

हर माता पिता की यही इक्छा होती है की वो अपने बच्चो को अच्छी से अच्छी शिक्षा दे सके। माता पिता अपनी जमा पूँजी खर्च कर देते है अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए। लेकिन अभी के समय में शिक्षा दिनों – दिन महंगा होते जा रहा है। ऐसे में माता पिता की सेविंग कम पड़ जाती है। लेकिन आज इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे एजुकेशन लोन के बारे में जिसमे मैं बताऊंगा कैसे, कितना और कहां से मिलेगा हायर एजुकेशन के लिए लोन। एजुकेशन लोन लेकर आप अपने बच्चो के सपने को साकार कर सकते है। चलिए जानते है एजुकेशन लोन की पूरी प्रक्रिया :-

कैसे और कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन :-

एजुकेशन लोन की राशि की सिमा इन आधारों पे तय की जाती है :- शिक्षण संस्था, कोर्स की प्रकार और आपकी एलिजिबिलिटी पर। अगर आप घरेलू कोर्स करने के लिए एजुकेशन ले रहे है तो आपको 50 लाख तक का लोन मिल सकता है वही अगर आप विदेश में पढाई करने का सोच रहे है तो आपको 1 करोड़ तक का एजुकेशन लोन मिल सकता है।

कौन कौन ले सकते है एजुकेशन लोन :-

अगर आप एजुकेशन लेने का सोच रहे है तो आपका भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है। ऐसे एजुकेशन लोन छात्र के नाम पर दिया जाता है साथ में आवेदक में माता-पिता या अभिभावक का नाम होता है।

कितने का एजुकेशन लोन मिल सकता है :-

अगर आप घरेलू कोर्स करने के लिए एजुकेशन ले रहे है तो आपको 50 लाख तक का लोन मिल सकता है वही अगर आप विदेश में पढाई करने के लिए एजुकेशन लोन ले रहे है तो आपको 1 करोड़ तक का एजुकेशन लोन मिल सकता है।
अगर आप देश में पढ़ने के लिए 4 लाख तक का एजुकेशन लोन लेते है तो आपको किसी तरह की सिक्योरिटी नहीं देना पड़ेगा। यानि 4 लाख तक का लोन आप बिना किसी सिक्योरिटी के ले सकते है।

4 से 6.5 लाख तक का एजुकेशन लोन लेने के लिए आपको किसी तीसरे व्यक्ति को गारंटर बनाना पड़ता है। और अगर आप 6.5 लाख से ज्यादा का एजुकेशन लोन लेने का सोच रहे है तो आपको कोई संपत्ति गैरेंटी के तौर पे रखनी पर सकती है

वो कोर्स जिसके लिए एजुकेशन लोन मिल सकता है:-

इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट और आर्किटेक्चर में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की पढाई के लिए एजुकेशन लोन ले सकते है। इसके अलावा आप एजुकेशन लोन लेकर पार्ट टाइम, फुल टाइम या वेकशनल कोर्स भी कर सकते है।

ये भी पढ़े :- टू-व्हीलर लोन(Two Wheeler Loan) लेने का सोच रहे है? तो पहले जान लीजिये बाइक लोन पे किन बैंकों में सबसे कम देना पड़ेगा ब्याज।

कितना ब्याज लगता है एजुकेशन लोन पे :-

अगर पर्सनल लोन से तुलना की जाए तो एजुकेशन लोन आपको सस्ता पड़ेगा। हालांकि ये आपके शिक्षण संस्था और कोर्स के आधार पे बैंक ब्याज दर तय करती है। ऐसे अगर देखा जाए तो ब्याज दर आपको 7 से 12 फीसद की बिच होता है। अगर आईआईटी और आईआईएम की बात की जाए तो इन शिक्षण संस्था में दाखिले के लिए बहुत कम ब्याज दर पे एजुकेशन लोन मिल जाता है।

कौन कौन से डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है एजुकेशन लोन लेने के लिए :-

जो आवेदक है उसका 12वी पास होना अनिवार्य है।
संस्था का एडमिशन लेटर और फी स्ट्रक्चर बैंक मांग सकता है।
साथ में अभिभावक की सैलरी स्लिप और आईटीआर की कॉपी बैंक आपसे मांग सकता है।

रीपेमेंट का प्रोसेस :-

ऐसे देखा जाए तो कोर्स ख़तम होने के 6 महीने के बाद से रीपेमेंट स्टार्ट हो जाता है। लेकिन किसी कारन बस अगर आपको जॉब नहीं मिलता तो बैंक रीपेमेंट के लिए 1 साल का वक्त दे देता है।

एजुकेशन लोन आपको 5 से 7 साल में चुकाना होता है, बैंक इसे बढ़ा भी सकता है।

FAQ:-

कितना ब्याज लगता है एजुकेशन लोन पे

ऐसे अगर देखा जाए तो ब्याज दर आपको 7 से 12 फीसद की बिच होता है। अगर आईआईटी और आईआईएम की बात की जाए तो इन शिक्षण संस्था में दाखिले के लिए बहुत कम ब्याज दर पे एजुकेशन लोन मिल जाता है।

एजुकेशन लोन कितने समय में चुकाना होता है?

एजुकेशन लोन आपको 5 से 7 साल में चुकाना होता है, बैंक इसे बढ़ा भी सकता है।

कोर्स जिसके लिए एजुकेशन लोन मिल सकता है?

इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट और आर्किटेक्चर में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की पढाई के लिए एजुकेशन लोन ले सकते है।

कितने का एजुकेशन लोन मिल सकता है?

अगर आप घरेलू कोर्स करने के लिए एजुकेशन ले रहे है तो आपको 50 लाख तक का लोन मिल सकता है वही अगर आप विदेश में पढाई करने के लिए एजुकेशन लोन ले रहे है तो आपको 1 करोड़ तक का एजुकेशन लोन मिल सकता है।

इस पोस्ट से जुड़ा अगर कोई सवाल पूछना है तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते है। दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों और सगे सम्बन्धी के साथ शेयर करे। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद्। Personal Loan, Home loan, Car Loan, Gold Loan, Instant Loan से जुड़ी जानकारी हम शेयर करते रहेंगे, पढ़ते रहिये loangyan.online

Rishav Rajhttps://www.loangyan.online/
दोस्तों मेरा नाम ऋषव है और मैं एक डिजिटल इंटरप्रेन्योर हूँ। मैं इस ब्लॉग पेज का फाउंडर हूँ। मैं मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला हूँ । लेकिन मैं जॉब दिल्ली में करता हूँ एक फाइनेंस कंपनी में। मैं फाइनेंस छेत्र में पिछले ५ साल से काम कर रहा हूँ।
RELATED ARTICLES

PNB Bank ने लगाई ऑफर्स की झड़ी। पंजाब नेशनल बैंक लोन, पर्सनल लोन, होम लोन, गोल्ड लोन से लेकर कार लोन तक पे बम्पर...

त्योहार का मौषम चल रहा है और सभी बैंक अलग अलग ऑफर दे रही है अपने ग्राहकों के लिए। PNB Bank ने...

एसबीआई मुद्रा लोन। एसबीआई ई-मुद्रा (SBI E-Mudra Loan) लोन कैसे ले | जानिए विस्तार में

अगर आपका छोटा बिज़नेस है और आप उसे आगे बढ़ाना चाहते हो भारत सरकार की योजना आपके...

Aadhar Card Se Loan Kaise Le: बहुत ही आसान तरीका। जानिए कैसे कर सकते है अप्लाई।

अब Aadhar Card से ले सकते है Personal Loan। बहुत ही आसान तरीका। जानिए आधार कार्ड पर...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Paytm Business Loan | Paytm Business loan Kaise Le | जानिए आसान भाषा में

Paytm Business Loan. Paytm Business loan Kaise Le. जानिए आसान भाषा में. पेटीएम एक डिजिटल प्लेटफार्म है जिसके...

Loan App For Students | 8 Best Student Loan App | स्टूडेंट लोन कैसे ले

Loan App For Students. 8 Best Student Loan App. स्टूडेंट लोन कैसे ले। भारत में कई लोकप्रिय...

5 मिनट में लोन | Best App For Instant Loan |सबकुछ जानिए आसान भाषा में

Best App For Instant Loan | 5 मिनट में लोन | सबकुछ जानिए आसान भाषा में |...

महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प | जाने सबकुछ आसान भाषा में | महिलाओं के लिए लोन

महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे...