HDFC Bank Personal Loan Kaise Le? | एचडीएफसी पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट | जाने पात्रता और अन्य कई बाते।

इस महंगाई के जवाने में पर्सनल लोन की जरूरत शायद हर किसी को होती है। पर्सनल लोन आपके हर सपने जैसे की वेकेशन पर जाना,शानदार विवाह,उच्च शिक्षा,अपने पसंदीदा गैजेट हर सपने को साकार करता है। पर्सनल लोन का इस्तेमाल आप अपने रोज़ाना ख़र्चों के लिए भी कर सकते है।
अगर आप HDFC Bank के माजूदा ग्राहक है तो जानिये ये बातें | HDFC Bank Persoanl Loan Kaise Le
अगर आप hdfc के माजूदा ग्राहक है,तो सिर्फ 10 सेकंड में HDFC आपको पर्सनल लोन देती है। मौजूदा ग्राहक की तौर पर hdfc बैंक की वेबसाइट पर नेटबैंकिंग लोन असिस्ट या एटीएम ऐप्लिकेशन के माध्यम से आप पर्सनल लोन के लिए ऐप्लाई कर सकते है या फिर आप एचडीएफसी की नज़दीकी ब्रांच में जाकर भी इसकी प्रोसेस शुरू कर सकते हैं।और अगर आप HDFC के मौजूदा ग्राहक नहीं है तब भी एचडीएफसी आपको 4 घंटे से भी कम समय में लोन देती है।
एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट | HDFC Bank Personal Loan Interest Rate
HDFC पर्सनल लोन की ब्याज दरें 11.00% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। HDFC बैंक 6 साल तक की अवधि के लिए 40 लाख रु. तक का लोन मुहैया कराती है साथ ही यह बैंक अपने चुनिंदा ग्राहकों को इंस्टेंट और प्री- अप्रूव्ड पर्सनल लोन भी देती है इसके लिए आपको दस्तावेज जमा करने की ज़रूरत नहीं पड़ती।
इसे भी पढ़े :- जानिए आखिर कौन है वो ऐसे बैंक जिनमे 7 % से भी सस्ता मिल रहा है होम लोन (होम लोन इंटरेस्ट रेट)
HDFC से पर्सनल लोन लेने के लिए जाने पात्रता | HDFC Bank Personal Loan Eligibility :-
- एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन लेने की लिए आपकी उम्र 21 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए ।
- बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आप सैलरी पाने वाले CA या डॉक्टर या किसी किसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी है या फिर किसी पब्लिक सेक्ट (केंद्र सरकार, राज्य सरकार या स्थानीय) के कर्मचारी होने चाहिए।
- अपने कम से कम दो साल तक नौकरी की है या फिर आप कहीं पर कम से कम एक साल से नौकरी कर रहे हैं।
- आपके महीने की सैलरी कम से कम 25 हजार रुपये होनी चाहिए।
एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन के लिए जरूरी दस्तावेज | Documents Required for HDFC Personal Loan
- पहचान प्रमाण Identity proof जैसे आपका (आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस//पासपोर्ट)
- पता प्रमाण Address proof (आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस//पासपोर्ट)
- 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 महीनों के लिए अपडेटेड पासबुक)
- हाल ही की सैलरी स्लिप/ सैलरी सर्टिफिकेट
HDFC बैंक 6 साल तक की अवधि के लिए 40 लाख रु. तक का लोन मुहैया कराती है साथ ही यह बैंक अपने चुनिंदा ग्राहकों को इंस्टेंट और प्री- अप्रूव्ड पर्सनल लोन भी देती है इसके लिए आपको दस्तावेज जमा करने की ज़रूरत नहीं पड़ती।
HDFC पर्सनल लोन 2022 की ब्याज दरें 11.00% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं।
पहचान प्रमाण Identity proof जैसे आपका (आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस//पासपोर्ट)
पता प्रमाण Address proof (आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस//पासपोर्ट)
3 महीने का बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 महीनों के लिए अपडेटेड पासबुक)
हाल ही की सैलरी स्लिप/ सैलरी सर्टिफिकेट
इस पोस्ट (होम लोन इंटरेस्ट रेट) से जुड़ा अगर कोई सवाल पूछना है तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते है। दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों और सगे सम्बन्धी के साथ शेयर करे। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद्। Personal Loan, Home loan, Car Loan, Gold Loan And Instant Loan से जुड़ी जानकारी हम शेयर करते रहेंगे, पढ़ते रहिये loangyan.online