
आज इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे है HDFC Bank Se Personal Loan Kaise Le के बारे में। त्योहार का मौषम चल रहा है और त्योहार के सीजन में हम सभी को पैसे की जरूरत पड़ती ही है। और पैसे की जरूरत को पूरा करने के लिए हमारे पास विकल्प होता है पर्सनल लोन का। पर्सनल लोन लेने का सबसे बड़ा फायदा ये होता है की पर्सनल लोन लेने के लिए हमे कोई सिक्योरिटी नहीं देनी पड़ती और पर्सनल लोन का अप्रूवल भी हमें कम टाइम में मिल जाता है। तो दोस्तों आज हम जानेंगे HDFC Bank से पर्सोनल लोन लेने का प्रोसेस। तो चलिए जानते है विस्तार में।
तो चलिए एक एक कर के जानते है कुछ प्रमुख बातो पे :-
50 हज़ार से 40 लाख तक का पर्सनल लोन HDFC Bank प्रदान करता है।
12 महीने से 60 महीने तक के लिए आप HDFC Bank पर्सनल लोन ले सकते है।
HDFC Bank पर्सनल लोन लेने के लिए इन डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी :-
आपका सैलरी स्लिप
आपका फोटोग्राफ
पिछले ३ महीने का बैंक स्टेटमेंट
और KYC डाक्यूमेंट्स
HDFC Bank Personal Loan लेने के फायदे :-
- अगर HDFC bank आपको pre – approved पर्सनल लोन का ऑफर देती है और आप पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आपको HDFC bank की तरफ से सिर्फ 10 सेकंड में आपका लोन एप्रूव्ड होजाएगा और लोन राशि आप अपने अकाउंट में ले सकते है।
- अगर आप pre – approved कस्टमर नहीं है और आप HDFC bank से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आपको पर्सनल लोन लेने 4 घंटे तक का वक्त लग सकता है।
- आपको HDFC bank पर्सनल लोन में कोई भी दिक्कत आती है तो आपके लिए HDFC bank 24 घंटे कस्टमर केयर सर्विस देता है।
इसे भी पढ़े :- कई बैंक दे रहे है होम लोन पर खास ऑफर। जाने बैंको के होम लोन ब्याज दर और प्रोसेसिंग फी के बारे में।
HDFC Bank Personal Loan Eligibility :-
- आप जॉब करते होने चाहिए चाहे प्राइवेट सेक्टर में जॉब कर रहे हो या पब्लिक सेक्टर में। लेकिन जॉब करते होने चाहिए।
- आपकी उम्र न्यूमतम 21 साल और अधिकतम 60 साल की होनी चाहिए।
- आप कम से कम 2 साल से जॉब कर रहे होने चाहिए और जहा अभी वर्त्तमान में जॉब कर रहे है वह कम से कम 1 साल से काम कर रहे होने चाहिए।
- अगर आपका सैलरी अकाउंट HDFC Bank में है तो आपका न्यूनतम सैलरी 25000 रुपए महीने होना जरुरी है और अगर आपका सैलरी अकाउंट HDFC Bank में नहीं है तो आपका न्यूनतम सैलरी 50000 रुपए महीने होना जरुरी है।
HDFC Bank से पर्सनल लोन कैसे ले | HDFC Bank Se Personal Loan Kaise Le?
आपके पास दो विकल्प है। या तो आप ऑनलाइन लोन अप्लाई कर सकते है या फिर अपने नजदीकी HDFC Bank साखा में जाकर अप्लाई कर सकते है। ऑफलाइन अप्लाई करने पे आपको एक फॉर्म भर के जमा करना होगा और साथ में अपना डाक्यूमेंट्स भी।
ऑनलाइन प्रोसेस के लिए आपको HDFC Bank के वेबसाइट पे जाकर पर्सनल लोन ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा और आपसे जो जानकारी पूछी जाए उसी डालना होगा।
इस पोस्ट से जुड़ा अगर कोई सवाल पूछना है तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते है। दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों और सगे सम्बन्धी के साथ शेयर करे। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद्। Personal Loan, Home loan, Car Loan, Gold Loan, Instant Loan से जुड़ी जानकारी हम शेयर करते रहेंगे, पढ़ते रहिये loangyan.online