
दोस्तों आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे IndusInd Bank Personal Loan कैसे ले। IndusInd Bank ने भारत के बैंक बाजार में अच्छा जगह बनाया है और आज IndusInd bank के लाखो ग्राहक है। तो आज इस पोस्ट में हम जानेंगे IndusInd bank से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे कर सकते है। IndusInd bank personal loan लेने के लिए किन किन दस्तावेज की जरूरत होगी। IndusInd personal loan कितनो दिनों के लिए ले सकते है। IndusInd personal loan लेने पे आपको ब्याज कितना लगेगा और भी बहुत कुछ इंडसइंड पर्सनल लोन के बारे में जानेंगे इस पोस्ट में।
IndusInd Bank से Personal लोन कितना मिलेगा?
IndusInd bank कम से कम 50,000 और ज्यादा से 15 लाख का लोन देता है। कितना पर्सनल लोन मिलेगा ये आपके इनकम, सिबिल स्कोर, प्रोफाइल और रीपेमेंट कैपेसिटी पे निर्भर करता है।
IndusInd bank से कितने समय के लिए पर्सनल लोन ले सकते है?
12 महीने से लेकर 60 महीने (5 साल ) तक के लिए आप IndusInd bank से Personal Loan ले सकते है।
IndusInd bank से पर्सनल लोन लेने पे ब्याज कितना लगेगा?। Indusind Bank Personal Loan Interest Rate
IndusInd bank से पर्सनल लोन लेने पे आपको 10.49% से लेकर 31.50% तक का सालाना ब्याज देना पड़ सकता है। और Processing Fee आपको लोन अमाउंट के 3% तक का देना पड़ सकता है।
IndusInd bank EMI Calculator Example :-
मान लीजिये आपने 50,000 रुपया का लोन लिया 12% सालाना ब्याज दर पे 12 महीने के लिए।
तो आपको Interest देना होगा Rs.3310 का
मतलब 50,000 का लोन लेने पे आपको 12 महीने बाद 53,310 रुपया देने पड़ेंगे। आपको 12 महीने में 3310 रुपया एक्स्ट्रा देने पड़ेंगे।
IndusInd bank से पर्सनल लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान का प्रमाण (ड्राइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट, वोटर ID , आधार , PAN ) इनमे से कोई एक।
- पता का प्रमाण
- आय का प्रमाण ( latest 3 months salary slip , Form 16/ITR for last 3 years )
IndusInd bank से Personal Loan कौन कौन ले सकता है ? IndusInd bank Eligibility?
- न्यूनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए।
- अधिकतम आपकी उम्र 60 साल की होनी चाहिए।
- आपकी न्यूनतम आय 25,000 होनी चाहिए।
- रोजगार में न्यूनतम 2 वर्ष और वर्तमान संगठन में न्यूनतम 1 वर्ष पूरा होना चाहिए।
- यदि किराए पर रहते है आप तो वर्तमान निवास पर रहने का न्यूनतम 1 वर्ष पूरा होना चाहिए।
इसे भी पढ़े :- CHEAPEST HOME LOAN RATES 2021 : HOME LOAN लेने का सबसे बेहतरीन मौका |
IndusInd bank से पर्सनल लोन लेने के फायदे।
- IndusInd bank से आप लोन ऑनलाइन ले सकते है।
- IndusInd bank से Personal Loan लेने के लिए बहुत कम दस्तावेज की जरूरत पड़ती है।
- EMI की सुविधा उपलब्ध है।
- कोई guarantors देने की जरूरत नहीं।
IndusInd bank Personal Loan कैसे ले ?
- सबसे पहले आपको IndusInd bank की website पे जाना है।
- फिर आपको login करना होगा।
- फिर आपको अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जानकारी डालनी पड़ेगी।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको बैंक से कॉल आएगा ये बताने के लिए की आप एलिजिबल है या नहीं
- अगर आप एलिजिबल हुए तो आपको जरूरी दस्तावेज अपलोड करना पड़ेगा।
- उसके बाद अगर आपका लोन अप्प्रूव होजाता है तो लोन राशि आपके अकाउंट में आजाएगा।
IndusInd Bank Personal Loan Q&A
पर्सनल लोन अधिकतम 5 साल (60 महीने) के लिए दिया जाता है।
पर्सनल लोन न्यूनतम 1 साल (12 महीने) के लिए दिया जाता है।
आप 12 से 60 महीने के लिए लोन की अवधि चुन सकते हैं।
एक बार जब आप अपना आवेदन फॉर्म और आवश्यक दस्तावेज जमा कर देते हैं, तो आपका पर्सनल लोन 4-7 कार्य दिवसों के भीतर स्वीकृत और वितरित किया जा सकता है
हां, इंडसइंड बैंक ग्राहकों को नए खर्चों को पूरा करने में मदद करने के लिए मौजूदा व्यक्तिगत ऋण पर टॉप-अप प्रदान करता है। नियम और शर्तें लागू।
आप वैकल्पिक रूप से अपनी पात्रता की जांच करने के लिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। Link :- https://easycredit.indusind.com/EasyCredit/OfferEligibilityCheck
अगर कोई सवाल पूछना है तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते है। दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों और सगे सम्बन्धी के साथ शेयर करे। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद्। Personal Loan, Home loan, Car Loan, Instant Loan से जुड़ी जानकारी हम शेयर करते रहेंगे, पढ़ते रहिये loangyan.online
Aapne Bohot Sundar Ek Post Kiya Hai Thanks For Share This Post
Thankyou So Much Rahul Manna Ji
Nice post very helpful information here
Thankyou So Much Neha Ji