Wednesday, March 29, 2023
Home Bank Loan Indusind Personal Loan | इंडसइंड बैंक से लोन कैसे ले | Indusind...

Indusind Personal Loan | इंडसइंड बैंक से लोन कैसे ले | Indusind Bank Pre Approved Loan

IndusInd Bank Se Personal Loan Kaise le?

दोस्तों आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे IndusInd Bank Personal Loan कैसे ले। IndusInd Bank ने भारत के बैंक बाजार में अच्छा जगह बनाया है और आज IndusInd bank के लाखो ग्राहक है। तो आज इस पोस्ट में हम जानेंगे IndusInd bank से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे कर सकते है। IndusInd bank personal loan लेने के लिए किन किन दस्तावेज की जरूरत होगी। IndusInd personal loan कितनो दिनों के लिए ले सकते है। IndusInd personal loan लेने पे आपको ब्याज कितना लगेगा और भी बहुत कुछ इंडसइंड पर्सनल लोन के बारे में जानेंगे इस पोस्ट में।

IndusInd Bank से Personal लोन कितना मिलेगा?

IndusInd bank कम से कम 50,000 और ज्यादा से 15 लाख का लोन देता है। कितना पर्सनल लोन मिलेगा ये आपके इनकम, सिबिल स्कोर, प्रोफाइल और रीपेमेंट कैपेसिटी पे निर्भर करता है।

IndusInd bank से कितने समय के लिए पर्सनल लोन ले सकते है?

12 महीने से लेकर 60 महीने (5 साल ) तक के लिए आप IndusInd bank से Personal Loan ले सकते है।

IndusInd bank से पर्सनल लोन लेने पे ब्याज कितना लगेगा?। Indusind Bank Personal Loan Interest Rate

IndusInd bank से पर्सनल लोन लेने पे आपको 10.49% से लेकर 31.50% तक का सालाना ब्याज देना पड़ सकता है। और Processing Fee आपको लोन अमाउंट के 3% तक का देना पड़ सकता है।

IndusInd bank EMI Calculator Example :-

मान लीजिये आपने 50,000 रुपया का लोन लिया 12% सालाना ब्याज दर पे 12 महीने के लिए।
तो आपको Interest देना होगा Rs.3310 का

मतलब 50,000 का लोन लेने पे आपको 12 महीने बाद 53,310 रुपया देने पड़ेंगे। आपको 12 महीने में 3310 रुपया एक्स्ट्रा देने पड़ेंगे।

IndusInd bank से पर्सनल लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान का प्रमाण (ड्राइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट, वोटर ID , आधार , PAN ) इनमे से कोई एक।
  • पता का प्रमाण
  • आय का प्रमाण ( latest 3 months salary slip , Form 16/ITR for last 3 years )

IndusInd bank से Personal Loan कौन कौन ले सकता है ? IndusInd bank Eligibility?

  • न्यूनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए।
  • अधिकतम आपकी उम्र 60 साल की होनी चाहिए।
  • आपकी न्यूनतम आय 25,000 होनी चाहिए।
  • रोजगार में न्यूनतम 2 वर्ष और वर्तमान संगठन में न्यूनतम 1 वर्ष पूरा होना चाहिए।
  • यदि किराए पर रहते है आप तो वर्तमान निवास पर रहने का न्यूनतम 1 वर्ष पूरा होना चाहिए।

इसे भी पढ़े :- CHEAPEST HOME LOAN RATES 2021 : HOME LOAN लेने का सबसे बेहतरीन मौका |

IndusInd bank से पर्सनल लोन लेने के फायदे।

  • IndusInd bank से आप लोन ऑनलाइन ले सकते है।
  • IndusInd bank से Personal Loan लेने के लिए बहुत कम दस्तावेज की जरूरत पड़ती है।
  • EMI की सुविधा उपलब्ध है।
  • कोई guarantors देने की जरूरत नहीं।

IndusInd bank Personal Loan कैसे ले ?

  • सबसे पहले आपको IndusInd bank की website पे जाना है।
  • फिर आपको login करना होगा।
  • फिर आपको अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जानकारी डालनी पड़ेगी।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको बैंक से कॉल आएगा ये बताने के लिए की आप एलिजिबल है या नहीं
  • अगर आप एलिजिबल हुए तो आपको जरूरी दस्तावेज अपलोड करना पड़ेगा।
  • उसके बाद अगर आपका लोन अप्प्रूव होजाता है तो लोन राशि आपके अकाउंट में आजाएगा।

IndusInd Bank Personal Loan Q&A

IndusInd Bank पर्सनल लोन के लिए उपलब्ध अधिकतम अवधि क्या है?

पर्सनल लोन अधिकतम 5 साल (60 महीने) के लिए दिया जाता है।

IndusInd Bank पर्सनल लोन के लिए उपलब्ध न्यूनतम अवधि क्या है?

पर्सनल लोन न्यूनतम 1 साल (12 महीने) के लिए दिया जाता है।

IndusInd Bank पर्सनल लोन अवधि विकल्प क्या हैं?

आप 12 से 60 महीने के लिए लोन की अवधि चुन सकते हैं।

IndusInd Bank पर्सनल लोन को स्वीकृत होने में कितना समय लगेगा?


एक बार जब आप अपना आवेदन फॉर्म और आवश्यक दस्तावेज जमा कर देते हैं, तो आपका पर्सनल लोन 4-7 कार्य दिवसों के भीतर स्वीकृत और वितरित किया जा सकता है

क्या IndusInd Bank मौजूदा पर्सनल लोन पर कोई टॉप-अप ऑफर करता हैं?

हां, इंडसइंड बैंक ग्राहकों को नए खर्चों को पूरा करने में मदद करने के लिए मौजूदा व्यक्तिगत ऋण पर टॉप-अप प्रदान करता है। नियम और शर्तें लागू।

IndusInd Bank प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?

आप वैकल्पिक रूप से अपनी पात्रता की जांच करने के लिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। Link :- https://easycredit.indusind.com/EasyCredit/OfferEligibilityCheck

अगर कोई सवाल पूछना है तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते है। दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों और सगे सम्बन्धी के साथ शेयर करे। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद्। Personal Loan, Home loan, Car Loan, Instant Loan से जुड़ी जानकारी हम शेयर करते रहेंगे, पढ़ते रहिये loangyan.online

Rishav Rajhttps://www.loangyan.online/
दोस्तों मेरा नाम ऋषव है और मैं एक डिजिटल इंटरप्रेन्योर हूँ। मैं इस ब्लॉग पेज का फाउंडर हूँ। मैं मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला हूँ । लेकिन मैं जॉब दिल्ली में करता हूँ एक फाइनेंस कंपनी में। मैं फाइनेंस छेत्र में पिछले ५ साल से काम कर रहा हूँ।
RELATED ARTICLES

PNB Bank ने लगाई ऑफर्स की झड़ी। पंजाब नेशनल बैंक लोन, पर्सनल लोन, होम लोन, गोल्ड लोन से लेकर कार लोन तक पे बम्पर...

त्योहार का मौषम चल रहा है और सभी बैंक अलग अलग ऑफर दे रही है अपने ग्राहकों के लिए। PNB Bank ने...

एसबीआई मुद्रा लोन। एसबीआई ई-मुद्रा (SBI E-Mudra Loan) लोन कैसे ले | जानिए विस्तार में

अगर आपका छोटा बिज़नेस है और आप उसे आगे बढ़ाना चाहते हो भारत सरकार की योजना आपके...

Education Loan (एजुकेशन लोन) :- जानिए कैसे, कितना और कहां से मिलेगा हायर एजुकेशन के लिए लोन

Education Loan (एजुकेशन लोन) :- जानिए कैसे, कितना और कहां से मिलेगा हायर एजुकेशन के लिए लोन

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Paytm Business Loan | Paytm Business loan Kaise Le | जानिए आसान भाषा में

Paytm Business Loan. Paytm Business loan Kaise Le. जानिए आसान भाषा में. पेटीएम एक डिजिटल प्लेटफार्म है जिसके...

Loan App For Students | 8 Best Student Loan App | स्टूडेंट लोन कैसे ले

Loan App For Students. 8 Best Student Loan App. स्टूडेंट लोन कैसे ले। भारत में कई लोकप्रिय...

5 मिनट में लोन | Best App For Instant Loan |सबकुछ जानिए आसान भाषा में

Best App For Instant Loan | 5 मिनट में लोन | सबकुछ जानिए आसान भाषा में |...

महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प | जाने सबकुछ आसान भाषा में | महिलाओं के लिए लोन

महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे...