Wednesday, March 22, 2023
Home Personal Loan Instant Personal loan Online Kaise Le | Personal Loan Eligibility & Rate...

Instant Personal loan Online Kaise Le | Personal Loan Eligibility & Rate Of Interest

Instant Personal loan Online Kaise Le

दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है Instant Personal Loan Online के बारे में। जब भी हमे पैसे की जरूरत पड़ती है हम Personal Loan लेने का सोचते है। तो आइये आज इस पोस्ट में Instant Personal Loan Online के बारे में बिस्तार से जाने। इस पोस्ट में हम जानेंगे Personal Loan क्या है?, Instant Personal Loan Online Kaise Le, Instant Personal Loan Online Benefits : पर्सनल लोन लेने के फायदे, Personal Loan Eligibility क्या क्या है?, Personal loan Interest Rate – कितने % का ब्याज लगेगा, पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?, Personal Loan कितने समय के लिए लें सकते है?, Personal Loan लेने के लिए Documents कौन कौन से लगेंगे? तो चलिए जानते है विस्तार में।

पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?

अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको Personal Loan आसानी से और काम ब्याज दर पे मील जाता है। क्रेडिट स्कोर को सिबिल स्कोर भी कहते है। 750 से ज्यादा के क्रेडिट स्कोर को अच्छा माना जाता है। जब भी आप लोन लीजिये हमेसा लोन की पेमेंट टाइम पे करे । इस से आपका क्रेडिट स्कोर कम नहीं होगा और आपको कभी भी लोन लेने में दिक्कत नहीं आएगा।

एक अनुमान बताया जाए तो आपको इतने सैलरी पर इतना पर्सनल लोन मिल सकता है।

Salary Expected Personal Loan
Rs. 20,000Rs. 5.40 Lakhs
Rs. 30,000Rs. 8.00 Lakhs
Rs. 40,000Rs. 10.80 Lakhs
Rs. 50,000Rs. 13.50 Lakhs
Rs. 60,000Rs. 16.20 Lakhs
पर्सनल लोन कितना मिल सकता है

Instant Personal Loan Online Benefits : पर्सनल लोन लेने के फायदे, लेने से पहले जान लें ये बातें

अगर आपको अचानक से पैसो की जरूरत पड़ती है तो Personal Loan एक अच्छा और आसान विकल्प है। हमारे पास बहुत सारे Loan के विकल्प होते है जैसे :- Home लोन, गोल्ड लोन। लेकिन आज हम जानेंगे की कैसे Personal Loan बेहतर विकल्प है|

Instant Personal Loan Online लेने के लिए आपको बैंक के पास कोई भी मॉर्गेज नहीं रखना पड़ता है।

Personal Loan एक Unsecured Loan है। आपको बैंक के पास कोई भी मॉर्गेज नहीं रखना पड़ता है। जैसे की आप Gold Loan लेते है तो आपको बैंक को गोल्ड देना होता है। वैसे ही अगर आप होम लोन लेते है तो बैंक को प्रॉपर्टी के कागजात देने होते है। लेकिन Personal Loan में आपको ऐसा कुछ भी नहीं देना होता है। ये एक बहुत बड़ा फायदा है Personal Loan लेने का।

इसे भी पढ़े :- PERSONAL LOAN INTEREST RATES OF ALL BANKS | सभी बैंकों की पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट जानें |

Instant Personal Loan Online के इस्तेमाल पर आपसे कोई हिसाब नहीं लिया जाता है।

लोन प्रोडक्ट्स जैसे कार लोन, होम लोन आदि के साथ लोन के इस्तेमाल पर प्रतिबन्ध जुड़े रहते है। बल्कि Personal Loan के इस्तेमाल पर आपसे कोई हिसाब नहीं लिया जाता है। और आप Personal Loan किसी भी पर्पस के लिए लें सकते है जैसे छुट्टियां मनाने जाना हो, घर की रेनोवेशन हो, शादी हो, खुद की या बच्चों की उच्च शिक्षा हो, कुछ भी हो सकता है ।

Personal Loan लेने के लिए बहुत कम documents की जरूरत पड़ती है।

Instant Personal loan Online बहुत कम समय में मील जाता है।

कभी कभी आपको कुछ घंटो में personal loan मील जाता है | जिसे हम Instant personal loan भी कहते है।

Instant Personal Loan Online Eligibility क्या क्या है ?

  • अगर आप सलारिएड/सेल्फ-Employee , Businessman या Professional है तो आप Eligible है।
  • Professionals या businessman है तो आपकी उम्र कम से कम 25 साल और ज्यादा से ज्यादा 65 साल होनी चाहिए।
  • अगर आप Professionals या businessman है तो आपका बिज़नेस 3 साल पूरा होना जरुरी है।
  • Salaried / Self – Employee है तो आपकी उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 65 साल होनी चाहिए।
  • आपका क्रेडिट स्कोर होना अनिवार्य है।

Personal Loan Rate Of Interest – कितने % का ब्याज लगेगा

Personal loan पे आपको कम से कम 9.60% और ज्यादा से ज्यादा 20% का ब्याज लगता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको कम ब्याज पे लोन मील सकता है।

Personal Loan कितने समय के लिए लें सकते है ?

पर्सनल लोन आपको कम से कम 1 साल और ज्यादा से ज्यादा 7 साल के लिए मिलता है।

इसे भी पढ़े :- EARLY SALARY LOAN KAISE MILEGA? EARLY SALARY INSTANT PERSONAL LOAN APP| EARLY SALARY APP REVIEW | सैलरी पे लोन कैसे ले?

Personal Loan लेने के लिए Documents कौन कौन से लगेंगे :-

  • PAN Card
  • Identity Proof
  • Address Proof
  • Color Photographs
  • Income Proof
  • Signature

तो दोस्तों आज इस पोस्ट में मैंने कोसिस करा की आपको personal loan से जुड़ी जानकारी बता सकू। इस पोस्ट के जरिये हमने जाना Personal Loan Benefits : पर्सनल लोन लेने के फायदे, Instant Personal Loan Online Kaise Le, Personal Loan Eligibility क्या क्या है?, Personal loan Interest Rate – कितने % का ब्याज लगेगा, Personal Loan कितने समय के लिए लें सकते है?, Personal Loan लेने के लिए डाक्यूमेंट्स कौन कौन से लगेंगे ?

अगर अभी भी आपको कोई सवाल पूछना है तो आप हमारे EMAIL पे अपना सवाल पूछ सकते है। मै कोसिस करूंगा की आपको सही जानकारी दे सकु।  दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों और सगे सम्बन्धी के साथ शेयर करे। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद्। लोन से जुडी जानकारी हम शेयर करते रहेंगे, पढ़ते रहिये loangyan.online

Rishav Rajhttps://www.loangyan.online/
दोस्तों मेरा नाम ऋषव है और मैं एक डिजिटल इंटरप्रेन्योर हूँ। मैं इस ब्लॉग पेज का फाउंडर हूँ। मैं मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला हूँ । लेकिन मैं जॉब दिल्ली में करता हूँ एक फाइनेंस कंपनी में। मैं फाइनेंस छेत्र में पिछले ५ साल से काम कर रहा हूँ।
RELATED ARTICLES

पर्सनल लोन की जानकारी | पर्सनल लोन क्या है | पर्सनल लोन कैसे मिलेगा | पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट ऑल बैंक | सब कुछ...

आज इस पोस्ट में हम जानेंगे पर्सनल लोन की जानकारी के बारे में। पर्सनल लोन क्या है, पर्सनल...

आईसीआईसीआई पर्सनल लोन | ICICI Bank Se Loan Kaise Le

आज इस पोस्ट में हम आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन के बारे में जानेंगे। इसके साथ ही ICICI Bank Personal Loan Rate of...

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन । Axis Bank Personal Loan Kaise Le

आज इस पोस्ट में हम एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के बारे में जानेंगे। इसके साथ ही एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की ब्याज...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Paytm Business Loan | Paytm Business loan Kaise Le | जानिए आसान भाषा में

Paytm Business Loan. Paytm Business loan Kaise Le. जानिए आसान भाषा में. पेटीएम एक डिजिटल प्लेटफार्म है जिसके...

Loan App For Students | 8 Best Student Loan App | स्टूडेंट लोन कैसे ले

Loan App For Students. 8 Best Student Loan App. स्टूडेंट लोन कैसे ले। भारत में कई लोकप्रिय...

5 मिनट में लोन | Best App For Instant Loan |सबकुछ जानिए आसान भाषा में

Best App For Instant Loan | 5 मिनट में लोन | सबकुछ जानिए आसान भाषा में |...

महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प | जाने सबकुछ आसान भाषा में | महिलाओं के लिए लोन

महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे...