
आज इस ब्लॉग में हम बात करने जा रहे एक ऐसे पर्सनल लोन एप्प के बारे में जो आपको इंस्टेंट लोन देती है। आज हम बात करने जा रहे है Kreditbee Personal Loan App के बारे में। तो आज इस पोस्ट में हम जानेंगे :- Kreditbee Personal Loan App से लोन लेने के लिए कैसे आवेदन करे, Kreditbee Personal Loan App से लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ती है, Kreditbee से कितने तक का लोन मिल सकता है, Kreditbee से लोन लेने पे ब्याज कितना लगता है और भी बहुत कुछ।
Kreditbee App की बात की जाए तो प्लेस्टोर पे इसकी रेटिंग 4 है और 1 करोड़ से ज्यादा लोगो ने इस app के जरिये लोन लिया है तो अगर आपको तुरंत पैसो की जरूरत है तो आप Kreditbee App पे लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
Kreditbee से कितना लोन मिल सकता है?
Kreditbee से कम से कम 1000 और ज्यादा से ज्यादा 2 लाख तक का लोन मिल जायेगा। इसका मतलब ये है की अगर आपको कम पैसो की भी जरूरत है तो आप यहाँ से ले सकते है।
ये भी पढ़े :- Gold Loan लेना हुआ आसान अब घर बैठे SBI की YONO ऐप से कम ब्याज दरों पर लें गोल्ड लोन, जाने पूरा प्रोसेस
Kreditbee से लोन लेने पे ब्याज कितना लगेगा?
लोन लेने से पहले ब्याज कितना लगेगा इसका पता होना जरूरी होता है। अगर आप Kreditbee से लोन ले रहे है तो इसमें आपको 0%-29.95% ब्याज लगेगा।
Kreditbee से कितने समय के लिए लोन मिल सकता है?
Kreditbee से आप कम से कम 62 दिन और ज्यादा से ज्यादा 15 महीने के लिए लोन ले सकते है।
Kreditbee Loan के प्रकार :-
- Flexi Personal Loan
- Personal Loan for Salaried
- Online Purchase Loan
PAN और Aadhar Card पे ले Personal Loan :-
Flexi Personal Loan :- इसमें kreditbee आपको छोटा लोन देता है। Flexi Personal Loan के तहत आपको कम से कम 1000 और ज्यादा से ज्यादा 10,000 तक का लोन मिल सकता है। इस लोन के तहत लोन चुकाने के लिए आपको कम से कम 62 दिन और ज्यादा से ज्यादा 6 महीने का वक्त मिलेगा। Kreditbee का Flexi Personal Loan लेने का सबसे बड़ा फायदा ये है की आपको दस्तावेज के रूप में सिर्फ PAN Card और address proof ही देना होगा।
Flexi Personal Loan (Example)
लोन अमाउंट : ₹10,000
3 महीने के लिए
Interest Rate: 27% per annum
Processing Fee: ₹ 500 (5%)
GST on Processing Fees: ₹ 90
Total Interest: ₹ 453
EMI: ₹ 3,484
APR: 47%
Loan amount is ₹ 10,000. Disbursed amount is ₹ 9,410.
Total loan repayment amount is ₹ 10,453.
Personal Loan for Salaried :- इस लोन के तहत आपको कम से कम 10,000 और ज्यादा से ज्यादा 2 लाख तक का लोन मिल सकता है। इस लोन के तहत लोन चुकाने के लिए आपको कम से कम 3 महीने और ज्यादा से ज्यादा 15 महीने तक का वक्त मिलेगा। दस्तावेज के रूप में आपको PAN Card, address proof और salary proof देना होगा।
Personal Loan for Salaried (Example)
लोन अमाउंट : ₹ 50,000
12 महीने के लिए
Interest Rate: 20% per annum
Processing Fee: ₹ 1,250 (2.5%)
New customer onboarding Fee: ₹ २००
GST and Onboarding Fees: ₹ 261
Total Interest: ₹ 5,581
EMI: ₹ 4,632
APR: 23.2%
Loan amount is ₹ 50,000. Disbursed amount is ₹ 48,289.
Total loan repayment amount is ₹ 55,581.
Online Purchase Loan :- Kreditbee अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें ईएमआई विकल्प के साथ आता है। ऐसे ऋणों में Kreditbee से ई-वाउचर प्राप्त करता है जिसका उपयोग फ्लिपकार्ट, अमेज़ॅन, मिंत्रा, नायका, मेक माय ट्रिप और अन्य जैसे पार्टनर प्लेटफॉर्म पर खरीदने के लिए किया जा सकता है।
kreditbee से Loan लेने के लिए कौन कौन से Documents की जरूरत पड़ती है ?
- PAN Card
- Address Proof
- Salary Proof
Why kreditbee Loan app ?
यहाँ से आप अपने जरूरत के अनुसार कम रकम के लोन भी ले सकते है।
100% ऑनलाइन प्रोसेस है।
कम डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है।
लोन बहुत कम समय में मिल जाता है।
सबसे पहले आपको kreditbee App डाउनलोड करना होगा।
फिर आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा।
उसके बाद आपको खुद की जानकारी देनी होगी।
फिर आपको अपने KYC documents अपलोड करना होगा।
इसके बाद अगर आपका लोन अप्प्रूव होता है तो आपको बताया जाएगा और पैसे आपके अकाउंट में आजाएगा।
कम जोखिम वाले ग्राहकों के लिए 0 – 3% चार्ज किया जाता है। उच्च जोखिम वाले ग्राहकों के लिए 2.5% – 7% शुल्क लिया जाता है
Kredibee Customer Care Number
EMail: help@kreditbee.in
Call: 08044292200
Click Here :- Kredit Bee App Download
Kreditbee से जुड़ा अगर कोई सवाल पूछना है तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते है। दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों और सगे सम्बन्धी के साथ शेयर करे। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद्। Personal Loan, Home loan, Car Loan, Gold Loan, Instant Loan से जुड़ी जानकारी हम शेयर करते रहेंगे, पढ़ते रहिये loangyan.onlin