Home Loan Dhamaka Offer। LIC Home Loan Offer : LIC ने होम लोन पर किया बड़ा ऐलान। जानिए सब कुछ। इन लोगों के लिए छह ईएमआई की छूट मिलेगी।

त्योहार के मौषम में ऑफर की बरसात हो रही। जहा सारे निजी और प्राइवेट बैंक ने अलग अलग ऑफर दिए है जो आप मेरे वेबसाइट पे पढ़ भी सकते है। अब एलआईसी ने किया बड़ा ऐलान। इस पोस्ट में जानेंगे कितना लगेगा ब्याज दर और प्रोसेसिंग फी साथ में ये भी जानेंगे किनको मिलेगा 6 ईएमआई फ्री। तो चलिए जानते है विस्तार में।
LIC HFL Interest Rate :-
तो चलिए सबसे पहले जानते है ब्याज दर के बारे में। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (एलआईसी एचएफएल) ने न्यूनतम होम लोन दर 6.66 फीसदी कर दी है 2 करोड़ रुपए तक के होम लोन के लिए। नया ऑफर का फायदा उन्हें ही मिलेगा जिनका सिबिल स्कोर 700 या 700 से अधिक हो। वही लोग इस लोन ऑफर के लिए योग्य होंगे। इस ऑफर के तहत ब्याज दर सबसे लिए यही होगा चाहे उनका पेशा कुछ भी हो सैलरीड या सेल्फ इंप्लॉयड। आपको बता दू इस साल के शुरुआत में 50 लाख रुपए तक के लिए 6.66 फीसदी की ब्याज दर पर होम लोन देने की घोषणा की थी जो की अब 2 करोड़ रुपए तक के होम लोन के लिए है।
LIC Home Loan Eligibility :-
तो अगर आपका सिबिल 700 या 700 से अधिक हो तो आप इस ऑफर का फायदा उठा सकते है।
एलआईसी एचएफएल होम लोन की फेस्टिव ऑफर 22 सितम्बर से सुरु होगी और 30 नवंबर तक लागु रहेगी। अगर आपका पहला डिस्बर्समेंट 31 दिसंबर, 2021 या उस से पहले लिया गया हो तभी यह विशेष होम लोन ऑफर लागु होगा।
होम लोन की सुविधा को आसान बनाने के लिए एलआईसी एचएफएल ने एक ऐप भी पेश किया है, जिसका नाम है होमवाई। ये ऐप आपको ऑनलाइन आवेदन करने और ऑनलाइन अप्रूवल प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करेगा।
App Link :- https://play.google.com/store/apps/details?id=application.lichfl.online
तो चलिए अब जानते है की आपको प्रोसेसिंग फी कितना देना पड़ेगा इस ऑफर के तहत।
तो आपको बता दू एलआईसी एचएफएल ने अधिकतम 10,000 रुपए प्रोसेसिंग फी या लोन अमाउंट का 0.25 फीसदी, इसमें से जो भी कम हो वो आपसे प्रोसेसिंग फी के तौर पे लिया जाएगा।
तो चलिए जानते है 6 ईएमआई किनके लिए होंगी फ्री?
डिफाइंड पेंशन बेनिफिट स्कीम के तहत कवर किए गए उधारकर्ताओं के लिए गृह वरिष्ठ विशेष योजना सहित सभी होम लोन उत्पादों में 6.66 फीसदी की सबसे कम दर उपलब्ध होगी, जिसमें छह ईएमआई की छूट मिलेगी।
एलआईसी के छूट के अलावा बहुत सारी निजी और सरकारी बैंक भी ऑफर कर रही भारी छूट। आप हमारे वेबसाइट पे देख सकते है। अलग अलग बैंको के ऑफर और फायदा उठा सकते है फेस्टिवल ऑफर का।
ये भी पढ़े :- SBI PERSONAL LOAN OFFER: 1832 रुपये प्रति लाख की EMI पर | कम EMI और जीरो प्रोसेसिंग फीस पर पर्सनल लोन लेने का सबसे शानदार मौका
इस पोस्ट से जुड़ा अगर कोई सवाल पूछना है तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते है। दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों और सगे सम्बन्धी के साथ शेयर करे। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद्। Personal Loan, Home loan, Car Loan, Gold Loan, Instant Loan से जुड़ी जानकारी हम शेयर करते रहेंगे, पढ़ते रहिये loangyan.online