Friday, March 24, 2023
Home Bank Loan Mudra Loan Kaise Le | मुद्रा लोन योजना के बारे में सब...

Mudra Loan Kaise Le | मुद्रा लोन योजना के बारे में सब कुछ जाने | Mudra Loan Ki Jankari

तो दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है मुद्रा लोन के बारे में। आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे :- Mudra Loan Kaise Le, कौन ले सकता है मुद्रा लोन, मुद्रा लोन लेने के लिए कौन कौन से डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है, मुद्रा लोन ब्याज दर और भी बहुत कुछ तो चलिए जानते है।

मुद्रा लोन क्या हैं? | Mudra Loan Kya Hai

ये योजना उनके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद रहा हैं जो खुद का रोजगार करने का सोच रहे थे लेकिन पैसो के कमी के कारन अपना रोजगार नहीं शुरू कर पा रहे थे।

मैं आपको ये भी बताना चाहूंगा की प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत 2020 – 2021 में 1 करोड़ 15 लाख 15 हज़ार 35 लोगों के लोन स्वीकृत हो चुके हैं। वही 56728.72 करोड़ के लोन मंजूर हुए हैं और 311754.47 करोड़ के लोन बांटे गए हैं। इस से आप अनुमान लगा सकते हैं की बहुत बड़ी संख्या में लोगो को इस योजना का लाभ मिला हैं।

इसे भी पढ़े :- SBI Bank Se Loan Kaise Le | एसबीआई बैंक पर्सनल लोन के बारे में सब कुछ जाने

मुद्रा लोन कितने प्रकार के होते हैं? | Types of Mudra Loan

  • शिशु लोन
  • किशोर लोन
  • तरुण लोन

मुद्रा लोन लेने के लिए कौन कौन से डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है?

  • पहचान प्रमाण पत्र
  • आवास प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बिजनेस प्रमाण पत्र
  • मशीनरी आदि की जानकारी
  • बिजनसे पते का प्रमाण

किस तरह के व्यापार के लिए मुद्रा लोन ले सकते हैं?

सेल्फ-प्रोपराइटर
सर्विस सेक्टर की कंपनियां
पार्टनरशिप
माइक्रो मैन्युफैक्चरिंग फर्म्स
विक्रेता (फल और सब्जियां)
मरम्मत की दुकानें
माइक्रो उद्योग
ट्रकों के मालिक
खाने से संबंधित व्यवसाय

मुद्रा लोन कैसे पाए 2021? | Mudra Loan Kaise Le

मै आपको स्टेप टू स्टेप प्रोसेस बताऊंगा की कैसे आप मुद्रा लोन ले सकते हैं :-

  • सबसे पहले इस वेबसाइट को विजिट करे :- https://www.mudra.org.in/
  • लोन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करे।
  • ये ध्यान रखे की शिशु लोन के लिए फॉर्म अलग हैं जबकि किशोर लोन और तरुण लोन के लिए एक ही फॉर्म हैं।
  • उसके बाद लोन एप्लीकेशन फॉर्म में सारी जानकारी भरे।
  • फॉर्म में आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, पता आदि की जानकारी देनी होगी।
  • आप जहा अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं उसकी जानकारी दे।
  • अगर आप OBC, SC / ST श्रेणियों में आते हैं तो आपको जाति प्रमाण पत्र देना होगा।
  • 2 पासपोर्ट साइज की फोटो लगाए।
  • फॉर्म भरने के बाद आप बैंक जाए और बाकि प्रक्रिया को पूरा करे।
  • जो भी आवश्येक डाक्यूमेंट्स हैं उन्हें जमा करे।
  • इसके बाद बैंक का ब्रांच मैनेजर आपसे कामकाज के बारे में जानकारी लेंगे।
  • और इनसब के आधार पे आपका PMMY लोन मंजूर होगा।

मुद्रा लोन कौन कौन सा बैंक देता है?

State Bank Of IndiaJ&K BankUnited Bank of India
ICICI Bank Kotak Mahindra BankUnion Bank of India
Corporation BankKarnataka BankIndian Overseas Bank
Dena BankBank of IndiaUCO Bank
Federal BankBank of MaharashtraSyndicate Bank
HDFC BankOriental Bank of CommerceTamilnad Mercantile Bank
Allahabad BankCanara BankPunjab National Bank
Andhra BankCentral Bank of IndiaPunjab & Sind Bank
Axis BankIDBI BankSaraswat Bank
Bank Of BarodaIndian Bank
मुद्रा लोन कौन ले सकता हैं?

मुद्रा लोन कोई भी भारतीय नागरिक जो अपना कारोबार करना चाहता हैं वह मुद्रा लोन ले सकता हैं। अगर आपका कारोबार हैं और आप कारोबार आगे बढ़ाना चाहते हैं तो भी आप मुद्रा लोन ले सकते है।

मुद्रा लोन कितना मिल सकता हैं?

मुद्रा लोन के तहत न्यूनतम 50 हज़ार और अधिकतम 10 लाख तक का लोन मिल सकता हैं।

मुद्रा लोन में कितना ब्याज लगता है?

जो लोन ले रहा हैं उसके कारोबार की प्रकृति और उस कारोबार से जुड़े जोखिम के आधार पर भी ब्याज दर निर्भर करती है। और अलग अलग बैंक में ब्याज दरें अलग अलग हो सकती हैं।

गरीबों को लोन कैसे मिलेगा?

मुद्रा योजना के तहत अगर आप गरीब हैं और अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो आप मुद्रा योजना के तहत लोन ले सकते हैं।

कितने समय के लिए मुद्रा लोन ले सकते हैं?

मुद्रा लोन आप 7 साल के लिए ले सकते हैं।

मुद्रा लोन में कितना ब्याज लगता है?

7.30% p.a. onwards.

Mudra Loan से जुड़ा अगर कोई सवाल पूछना है तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते है। दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों और सगे सम्बन्धी के साथ शेयर करे। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद्। Personal Loan, Home loan, Car Loan, Instant Loan से जुड़ी जानकारी हम शेयर करते रहेंगे, पढ़ते रहिये loangyan.online

Rishav Rajhttps://www.loangyan.online/
दोस्तों मेरा नाम ऋषव है और मैं एक डिजिटल इंटरप्रेन्योर हूँ। मैं इस ब्लॉग पेज का फाउंडर हूँ। मैं मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला हूँ । लेकिन मैं जॉब दिल्ली में करता हूँ एक फाइनेंस कंपनी में। मैं फाइनेंस छेत्र में पिछले ५ साल से काम कर रहा हूँ।
RELATED ARTICLES

PNB Bank ने लगाई ऑफर्स की झड़ी। पंजाब नेशनल बैंक लोन, पर्सनल लोन, होम लोन, गोल्ड लोन से लेकर कार लोन तक पे बम्पर...

त्योहार का मौषम चल रहा है और सभी बैंक अलग अलग ऑफर दे रही है अपने ग्राहकों के लिए। PNB Bank ने...

एसबीआई मुद्रा लोन। एसबीआई ई-मुद्रा (SBI E-Mudra Loan) लोन कैसे ले | जानिए विस्तार में

अगर आपका छोटा बिज़नेस है और आप उसे आगे बढ़ाना चाहते हो भारत सरकार की योजना आपके...

Education Loan (एजुकेशन लोन) :- जानिए कैसे, कितना और कहां से मिलेगा हायर एजुकेशन के लिए लोन

Education Loan (एजुकेशन लोन) :- जानिए कैसे, कितना और कहां से मिलेगा हायर एजुकेशन के लिए लोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Paytm Business Loan | Paytm Business loan Kaise Le | जानिए आसान भाषा में

Paytm Business Loan. Paytm Business loan Kaise Le. जानिए आसान भाषा में. पेटीएम एक डिजिटल प्लेटफार्म है जिसके...

Loan App For Students | 8 Best Student Loan App | स्टूडेंट लोन कैसे ले

Loan App For Students. 8 Best Student Loan App. स्टूडेंट लोन कैसे ले। भारत में कई लोकप्रिय...

5 मिनट में लोन | Best App For Instant Loan |सबकुछ जानिए आसान भाषा में

Best App For Instant Loan | 5 मिनट में लोन | सबकुछ जानिए आसान भाषा में |...

महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प | जाने सबकुछ आसान भाषा में | महिलाओं के लिए लोन

महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे...