Sunday, May 28, 2023
Home Personal Loan पीएनबी बैंक पर्सनल लोन कैसे ले | PNB Personal Loan | जानिए...

पीएनबी बैंक पर्सनल लोन कैसे ले | PNB Personal Loan | जानिए विस्तार में

दोस्तों आज इस पोस्ट में आप जानेंगे पीएनबी बैंक पर्सनल लोन के बारे में विस्तार में। आज इस पोस्ट में हम जानेंगे PNB Personal Loan Kaise Le, पीएनबी बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर, पीएनबी बैंक पर्सनल लोन के शुल्क के बारे में, आवश्यक दस्तावेज जो चाहिए होंगे पीएनबी बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए, पीएनबी बैंक पर्सनल लोन लेने के फायदे और भी बहुत कुछ विस्तार में।

अगर आप एक नौकरीपेशा व्यक्ति है या फिर रक्षा कर्मी है, पेंशनर या डॉक्टर है तो आप पीएनबी (PNB) बैंक पर्सनल लोन का लाभ उठा सकते है अगर आप बैंक की शर्तो को पूरा करते हो तो। तो चलिए जानते है पर्सनल लोन प्रोसेस। उस से पहले जल्दी से जान लेते है कुछ सबसे ज्यादा पूछे जाने सवालों के जबाब :-

पंजाब नेशनल बैंक कितने राशि तक का पर्सनल लोन देती है?

पीएनबी (PNB) बैंक पर्सनल लोन 25000 रुपए से लेकर 15 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन देती है।

पंजाब नेशनल बैंक कितने समय तक के लिए पर्सनल लोन देती है?

पीएनबी (PNB) बैंक पर्सनल लोन की अवधि 12 महीने से लेकर 84 महीने तक के लिए हो सकती है।

पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन पे ब्याज कितना लगता है?

पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 8.95% से शुरू होती है। आपको कितना ब्याज देना होगा वो बहुत चीज़ो पे निर्भर करता है जो आगे इस पोस्ट में हम जानेंगे।

पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन लेने पे प्रोसेसिंग फीस कितना लगता है?

पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन पे आपको लोन राशि की 0.90% तक का प्रोसेसिंग फीस लग सकता है।

अब आपको ऊपर ऊपर जानकारी देने के बाद अब हम जानते है विस्तार में।

पीएनबी (PNB) बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दरें | PNB Personal Loan Interest Rate

सबसे पहले मैं आपको बता दू अगर आपका सैलरी अकाउंट पीएनबी (PNB) बैंक में है तो इसका फायदा आपको होगा।

अगर आप 10 लाख तक का लोन लेने का सोच रहे है और साथ में आपका सैलरी अकाउंट पीएनबी (PNB) बैंक में है या फिर आप रक्षा कर्मी है तो आपके लिए ब्याज दर 8.95% (प्रतिवर्ष) से शुरु होता है। और अगर आपका सैलरी अकाउंट पीएनबी (PNB) बैंक में नहीं है तो आपके लिए ब्याज दर 10.30% (प्रतिवर्ष) से शुरु होता है। तो यहाँ पंजाब नेशनल बैंक अपने उन ग्राहकों को लाभ देती है जिनका सैलरी अकाउंट पीएनबी बैंक में है।

एक और पर्सनल लोन प्रकार है पीएनबी डॉक्टर्स डिलाईट जिसके तहत ब्याज दर 8.95% (प्रतिवर्ष) से शुरु होता है।

पेंशनरो के लिए पर्सनल लोन की सुविधा है जिसके तहत ब्याज दर 9.30% (प्रतिवर्ष) से शुरु होता है।

पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन – शुल्क और अन्य फीस :-

  • अगर पर्सनल लोन की बात करे तो लोन राशि का 0.90% प्रोसेसिंग फी लग सकता है।
  • अगर आप पीएनबी डॉक्टर की डिलाईट के तहत लोन ले रहे है तो लोन राशि का 0.90% + GST प्रोसेसिंग फी लग सकता है।
  • वही अगर आप पेंशनरों के लिए पर्सनल लोन ले रहे है तो तो आपको कोई प्रोसेसिंग फी नहीं लगता है।

नोट: 1/09/2021 से 31/12/2021 तक, अपफ्रंट/ प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा।

ये भी पढ़े :- इंस्टेंट लोन 10 लाख तक का मिलेगा वो भी सिर्फ 5 मिनट में। Whatsapp से ऐसे करे अप्लाई। जानिए पूरा प्रोसेस

पंजाब नेशन बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज (Documents) चाहिए होंगे :-

पीएनबी (PNB) बैंक पर्सनल लोन के विभिन्न पर्सनल लोन के आधार पे अलग अलग दस्तावेज होंगे।

  • प्रमाण पहचान का :- आधार कार्ड,पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र।
  • प्रमाण निवास का :- बिजली बिल, टेलीफोन बिल, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, आधार कार्ड आदि।
  • प्रणाम आय का :- सैलरी स्लिप, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट।

पीएनबी (PNB) बैंक पर्सनल लोन की EMI कैलकुलेशन :-

  • अगर आपको 1 लाख का लोन 9.95% ब्याज दर पे मिलता है 1 साल के लिए तो आपको EMI ₹ 8789 का देना होगा।
  • अगर 2 साल के लिए तो आपको EMI ₹ 4612 का देना होगा।
  • अगर 3 साल के लिए तो आपको EMI ₹ 3224 का देना होगा।
  • अगर 4 साल के लिए तो आपको EMI ₹ 2534 का देना होगा।
  • अगर 5 साल के लिए तो आपको EMI ₹ 2122 का देना होगा।

ये भी पढ़े :- Gold Loan लेना हुआ आसान अब घर बैठे SBI की YONO ऐप से कम ब्याज दरों पर लें गोल्ड लोन, जाने पूरा प्रोसेस

पीएनबी बैंक पर्सनल लोन कैसे ले | PNB Personal Loan Kaise Le :-

  • सबसे पहले PNB के वेबसाइट पे जाए। इस लिंक पे क्लिक करके आप डायरेक्ट वेबसाइट पे जा सकते है :- PNB Personal Loan Apply
  • इसके बाद पर्सनल लोन पे क्लिक करे।
  • फिर आपके सामने पीएनबी (PNB) बैंक का फॉर्म खुलेगा।
  • इसमें 3 पार्ट आपको देखेंगे पार्ट- A , B और पार्ट C आपको पार्ट C तक एप्लीकेशन भरने के बाद सबमिट कर देना है।

सबसे पहले हम पार्ट A को भरेंगे :-

  • अगर आपका पीएनबी (PNB) बैंक में अकाउंट है तो Yes सेलेक्ट करिये वर्ण NO सेलेक्ट करिये।
  • अगर आपने Yes सेलेक्ट किया है तो अब आपको अपना खाता नंबर डालना होगा।
  • इसके बाद अपना नाम डाले।
  • इसके बाद अपना जन्म तारिक दर्ज करे।
  • फिर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आयडी डाले।
  • सिक्योरिटी की टाइप कीजिये।
  • इसके बाद Save Part A पे क्लिक कीजिये।

अब पार्ट B को भरेंगे :-

  • अपने ऋण लेने के उद्देश्य के बारे में बताए।
  • आपको कितने लोन राशि की आवयसकता है वो डाले।
  • उसके बाद पुनर्भुगतान की अवधि लिखें।
  • मासिक किश्त राशि डाले।
  • इसके बाद ये बताए की आप पैसा किस माध्यम से लेना चाहते है।
  • इसके बाद अपने राज्य और जिला को सेलेक्ट करे।
  • ब्रांच ऑफिस को सेलेक्ट करे।
  • इसके बाद Save Part B पे क्लिक कीजिये और पार्ट B को सेव करे।

पार्ट C ऑप्शनल होता है तो आप इसे बाद में भी भर सकते है।

Final Submit वाले ऑप्शन पे क्लिक करे।
इसके बाद एक आवेदन दिखाई देगा उसे डाउनलोड कर ले।

सारा प्रोसेस करने के बाद आपको 3 दिनों के भीतर सूचित किया जाएगा।

पीएनबी (PNB) बैंक कस्टमर केयर नंबर :-

अगर आपको किसी तरह की सहायता चाहिए हो पीएनबी (PNB) बैंक से तो आप उनके कस्टमर केयर से इस नंबर पे संपर्क कर सकते है :- 1800-180-2222 या 1800-103-२२२२ पे कॉल कर सकते है।

आप care@pnb.co.in पर ईमेल भी भेज सकते हैं।

PNB Personal Loan Kaise Le से जुड़ा अगर कोई सवाल पूछना है तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते है। दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों और सगे सम्बन्धी के साथ शेयर करे। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद्। Personal Loan, Home loan, Car Loan, Gold Loan, Instant Loan से जुड़ी जानकारी हम शेयर करते रहेंगे, पढ़ते रहिये loangyan.online

Rishav Rajhttps://www.loangyan.online/
दोस्तों मेरा नाम ऋषव है और मैं एक डिजिटल इंटरप्रेन्योर हूँ। मैं इस ब्लॉग पेज का फाउंडर हूँ। मैं मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला हूँ । लेकिन मैं जॉब दिल्ली में करता हूँ एक फाइनेंस कंपनी में। मैं फाइनेंस छेत्र में पिछले ५ साल से काम कर रहा हूँ।
RELATED ARTICLES

पर्सनल लोन की जानकारी | पर्सनल लोन क्या है | पर्सनल लोन कैसे मिलेगा | पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट ऑल बैंक | सब कुछ...

आज इस पोस्ट में हम जानेंगे पर्सनल लोन की जानकारी के बारे में। पर्सनल लोन क्या है, पर्सनल...

आईसीआईसीआई पर्सनल लोन | ICICI Bank Se Loan Kaise Le

आज इस पोस्ट में हम आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन के बारे में जानेंगे। इसके साथ ही ICICI Bank Personal Loan Rate of...

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन । Axis Bank Personal Loan Kaise Le

आज इस पोस्ट में हम एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के बारे में जानेंगे। इसके साथ ही एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की ब्याज...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Paytm Business Loan | Paytm Business loan Kaise Le | जानिए आसान भाषा में

Paytm Business Loan. Paytm Business loan Kaise Le. जानिए आसान भाषा में. पेटीएम एक डिजिटल प्लेटफार्म है जिसके...

Loan App For Students | 8 Best Student Loan App | स्टूडेंट लोन कैसे ले

Loan App For Students. 8 Best Student Loan App. स्टूडेंट लोन कैसे ले। भारत में कई लोकप्रिय...

5 मिनट में लोन | Best App For Instant Loan |सबकुछ जानिए आसान भाषा में

Best App For Instant Loan | 5 मिनट में लोन | सबकुछ जानिए आसान भाषा में |...

महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प | जाने सबकुछ आसान भाषा में | महिलाओं के लिए लोन

महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे...