
त्योहार के दौरान देश के सबसे बड़े बैंक SBI (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया) लेकर आई है बहुत बड़ी खुसखबरी। SBI (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया) लेकर आया है फेस्टिव बोनांजा। इस फेस्टिव बोनांजा से एसबीआई ने अपने ग्राहकों को सिर्फ 6.70 फीसदी की ब्याज दर पर होम लोन देने का फैसला किया है। तो चलिए जानते है इस फेस्टिव बोनांजा से और क्या क्या फायदे मिलेंगे SBI Home Loan Rate के। एक और बड़ी बात हम जानेंगे अपने इस पोस्ट में।
तो चलिए जानते है SBI (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया) फेस्टिव बोनांजा के बारे में विस्तार में। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने होम लोन ब्याज दर में की कटौती। बैंक ने वेतन प्राप्त करने वाले और गैर-वेतनभोगी के बीच ब्याज में अंतर को समाप्त करने का भी निर्णय किया है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने होम लोन से प्रोसेसिंग फीस हटा दिया है। तो आज इस पोस्ट में जानेंगे इन सभी के फायदे।
SBI Home Loan ब्याज दर में कटौती।
दोस्तों जैसा की मैंने बताया देश के सबसे बड़े बैंक SBI (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया) लेकर आई है फेस्टिव बोनांजा जिसके तहत सिर्फ 6.70 फीसदी की ब्याज दर पर होम लोग आपको मिल सकेगा। एक और खुसखबरी ये है की अगर अब तक की बात करे तो 75 लाख रुपये से अधिक के होम लोन के लिये 7.15 प्रतिशत ब्याज देना होता था लेकिन अब आप कितनी भी राशि का होम लोन 6.70 प्रतिशत ब्याज पर ले सकते हैं. इस खबर से बहुत ज्यादा फायदा उनलोगो को होगा जो 75 लाख से ज्यादा का होम लोन लेने का सोच रहे है।
अब चलिए जानते है कितने का फायदा होगा। मान लीजिये आपने 75 लाख का होम लोन ले रखा है 30 साल के लिए। अब नए ब्याज दर (जो की 6.70 प्रतिशत है) पहले के मुताबिक 0.45 प्रतिशत कम है तो आपको 75 लाख रुपये के ऋण पर 30 साल की अवधि के दौरान 8 लाख रुपये से अधिक की बचत होगी. जो की बहुत अच्छी बचत होगी आपके लिए।
ये भी पढ़े :- Gold Loan लेना हुआ आसान अब घर बैठे SBI की YONO ऐप से कम ब्याज दरों पर लें गोल्ड लोन, जाने पूरा प्रोसेस
एक और बड़ी खबर ये है की बैंक ने वेतन प्राप्त करने वाले और गैर-वेतनभोगी के बीच ब्याज में 0.15 प्रतिशत के अंतर को समाप्त करने का भी निर्णय किया है. पहले गैर-वेतनभोगी को 0.15 प्रतिशत अधिक ब्याज देना पड़ता था बल्कि अब से ऐसा नहीं होगा जिस से गैर-वेतनभोगी को 0.15 प्रतिशत ब्याज की बचत होगी। तो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया इस फेस्टिव सीजन में बहुत अच्छी ऑफर लेकर आई है जिस से ग्राहकों के ऊपर से बोझ थोड़ा काम होगा। अभी यही नहीं एक और बहुत बड़ी खबर ये आई है।
SBI ने होम लोन से प्रोसेसिंग फीस समाप्त कर दिया है।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने होम लोन से प्रोसेसिंग फीस समाप्त कर दिया है. जी हां आपने बिलकुल सही सुना प्रोसेसिंग फीस समाप्त कर दिए गया है। तो SBI (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया) फेस्टिव बोनांजा के तहत प्रोसेसिंग फीस समाप्त होने और ब्याज दर में कटौती से त्योहारों के दौरान लोगों के लिये होम लोन लेना सस्ता पड़ेगा.
SBI Home Loan से जुड़ा अगर कोई सवाल पूछना है तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते है। दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों और सगे सम्बन्धी के साथ शेयर करे। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद्। Personal Loan, Home loan, Car Loan, Gold Loan, Instant Loan से जुड़ी जानकारी हम शेयर करते रहेंगे, पढ़ते रहिये loangyan.onlin