
अगर आपका छोटा बिज़नेस है और आप उसे आगे बढ़ाना चाहते हो भारत सरकार की योजना आपके लिए बहुत उपयोगी होगी। छोटे बिज़नेस को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने 2015 में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत 10 लाख तक का बिज़नेस लोन लिया जा सकता है। इसे मुद्रा लोन से जाना जाता है। आप किसी भी बैंक से मुद्रा लोन ले सकते है : छोटे बैंक, ग्रामीण बैंक या गैर बैंकिंग वित्त संस्थान।
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) भारत के सबसे बड़े बैंको में से एक है और एसबीआई छोटे और मध्यम उद्यमों (MSMEs ) को मुद्रा लोन भी प्रदान करता है। अगर आप अपने व्यवसाय को विस्तार देने का सोच रहे है, या फिर मशीनरी खरीदने का सोच रहे है या व्यवसाय से सम्बंधित किसी भी उद्देश्य के लिए एसबीआई मुद्रा लोन का लाभ ले सकते है। आज इस पोस्ट में हम एसबीआई मुद्रा लोन के बारे में विस्तार में बात करेंगे।
सबसे पहले आपको ये बता दू की अगर आपका एसबीआई बैंक में चालू या बचत खाता है तो आप एसबीआई ई-मुद्रा पोर्टल के माध्यम से 10 लाख तक के एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
पहले कुछ जरूरी सवाल जो हर किसी के मन में होता है उसपे नज़र डाल लेते है :-
एसबीआई मुद्रा लोन पे 8 40 % से 12 35 % तक का ब्याज दर लग सकता है।
एसबीआई मुद्रा लोन के तीन प्रकार है :- शिशु, किशोर और तरुण लोन।
शिशु और किशोर लोन पे जीरो प्रोसेसिंग फी लगता है। और तरुण लोन पे लोन राशि का 0.50% + कर
एसबीआई मुद्रा लोन में 3 से 5 वर्ष तक की भुगतान अवधि होती है।
10 लाख तक का लोन आप ले सकते हो आप एसबीआई मुद्रा लोन के तहत।
एसबीआई मुद्रा लोन (SBI Mudra Loan) के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए होते है।
शिशु मुद्रा लोन के लिए आपको ये दस्तावेज चाहिए होंगे :-
- GST रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
- उद्योग आधार डिटेल
- आपके एसबीआई खाता का विवरण
- दुकान का प्रमाणपत्र
किशोर और तरुण मुद्रा लोन लेने के लिए आपको ये दस्तावेज चाहिए होंगे :-
- पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड,आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि
- प्रमाण निवास का जैसे पासपोर्ट, इलेक्ट्रिसिटी बिल आदि
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- उपकरण खरीदने के लिए मूल्य कोटेशन
- पिछले २ वर्ष के लिए लाभ और हानि विवरण
- जो भी आवेदक होंगे उनका पासपोर्ट साइज फोटो
- साझेदारी विलेख और कानूनी व्यवस्था दस्तावेज भी देना होगा आपको
इसे भी पढ़े :- Mudra Loan Kaise Le | मुद्रा लोन योजना के बारे में सब कुछ जाने | Mudra Loan Ki Jankari
एसबीआई ई-मुद्रा लोन (SBI E-Mudra Loan) के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
- एसबीआई ई-मुद्रा पोर्टल पे जाए।
- https://emudra.sbi.co.in:8044/emudra पे क्लिक करे
- उसके बाद ‘proceed’ बटन पे क्लिक करे
- उसके बाद दिए गए निर्देशों को पढ़े और “ओके” बटन पे क्लिक करे
- इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डाले
- उसके बाद एसबीआई बचत/चालू खता संख्या डाले
- आवयश्यक लोन राशि डाले और फिर “proceed” बटन पे क्लिक करे
- इसके बाद मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे और जरूरी दस्तावेज अपलोड करे।
- इसके बाद आपको नियम और शर्तो को ई-साइन के साथ स्वीकार करना होगा। ई-साइन के लिए आधार का उपयोग करने के लिए आपको अपना आधार नंबर भी देना होगा।
- सभी औपचारिकता के बाद अंत में आपको आधार के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर पे एक ओटीपी प्राप्त होगा। आपको ये ओटीपी डालना होगा आवेदन पूरा करने के लिए।
इस पोस्ट से जुड़ा अगर कोई सवाल पूछना है तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते है। दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों और सगे सम्बन्धी के साथ शेयर करे। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद्। Personal Loan, Home loan, Car Loan, Gold Loan, Instant Loan से जुड़ी जानकारी हम शेयर करते रहेंगे, पढ़ते रहिये loangyan.online