Wednesday, March 22, 2023
Home Home Loan SBI Personal Loan Kaise Le | Ek SMS Or Call Pe Milega...

SBI Personal Loan Kaise Le | Ek SMS Or Call Pe Milega SBI Se Personal Loan

SBI Personal Loan Kaise Le

दोस्तों आज हम बात करने जा रहे SBI Personal Loan Kaise Le के बारे में। तो आज इस पोस्ट में हम जानेंगे SBI Personal Loan Kaise Le , SBI बैंक से व्यक्तिगत कर्ज लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की जरूरत होती है, SBI बैंक से पर्सनल लोन लेने के फायदे, SBI बैंक पर्सनल लोन के प्रकार, SBI बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर, SBI बैंक से पर्सनल लोन कौन कौन ले सकता है और भी बहुत कुछ। SBI भारत की सबसे बड़ी बैंक है तो सबसे पहले शुरुआत करते है SBI बैंक पर्सनल लोन लेने के फायदे से।

SbI Bank से व्यक्तिगत कर्ज कितना मिलेगा?

SbI बैंक 20 लाख तक का लोन देता है। कितना पर्सनल लोन मिलेगा ये आपके इनकम, सिबिल स्कोर, प्रोफाइल और रीपेमेंट कैपेसिटी पे निर्भर करता है।

SBI Bank से कितने समय के लिए पर्सनल लोन ले सकते है?

6 महीने से लेकर 72 महीने (6 साल ) तक के लिए आप SbI bank से Personal Loan ले सकते है।

SBI Bank से पर्सनल लोन लेने पे ब्याज कितना लगेगा?। SBI Bank Personal Loan Interest Rate

SBI bank पर्सनल लोन ब्याज दर 9.60% प्रति वर्ष से शुरू होता है।

SBI Personal Loan का उपयोग किन उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है?

SBI Personal Loan का उपयोग हम कर्ज़ का भुगतान, विदेश घूमने, मेडिकल एमरजेंसी, व्यवसाय को बढ़ाने, शादी, घर की मरम्मत कराने के लिए कर सकते है।

SBI Bank से पर्सनल लोन लेने के लिए कौन कौन से Documents की जरूरत पड़ेगी?

  • पहचान का प्रमाण :- आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट (इनमे से कोई एक)
  • पता का प्रमाण :- बिजली बिल, टेलीफोन बिल, राशन कार्ड, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट (इनमे से कोई एक)
  • आय प्रमाण :- सैलरी स्लिप, आईटीआर, फॉर्म १६, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट

ये भी पढ़े :- SBI Personal Loan Offer: 1832 रुपये प्रति लाख की EMI पर | कम EMI और जीरो प्रोसेसिंग फीस पर पर्सनल लोन लेने का सबसे शानदार मौका

SBI से Personal Loan कौन कौन ले सकता है ? SBI Bank Personal Loan Eligibility?

  • न्यूनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए
  • अगर आप Salaried है तो अधिकतम आपकी उम्र 58 साल होनी चाहिए और अगर आप Self Employed
  • Professionals है तो अधिकतम आपकी उम्र 65 साल होनी चाहिए ।
  • आपकी न्यूनतम आय 15,000 प्रति माह होनी चाहिए।
  • रोजगार में न्यूनतम 2 साल और वर्तमान संगठन में न्यूनतम 1 साल पूरा होना चाहिए।
  • यदि किराए पर रहते है आप तो वर्तमान निवास पर 1 वर्ष रहने का न्यूनतम पूरा होना चाहिए।

SBI Bank EMI Calculator Example :-
मान लीजिये आपने 1 lakh रुपया का लोन लिया 10% सालाना ब्याज दर पे 12 महीने के लिए।
तो आपको Interest देना होगा Rs.5,499 का। Monthly EMI आपको Rs 8792देना होगा।

मतलब 1 लाख का लोन लेने पे आपको 12 महीने बाद 1,05,499 रुपया देने पड़ेंगे। आपको 12 महीने में 5499 रुपया एक्स्ट्रा देने पड़ेंगे।

SBI Bank Personal Loan के प्रकार और उनके ब्याज दर :-

पर्सनल लोन का प्रकारब्याज़ दर (प्रति वर्ष)
एक्सप्रेस एलीट स्कीम पर्सनल लोन9.60%% से शुरु
Pension Loan (प्री-एप्रूव्ड पेंशन लोन सहित)9.75%% से शुरु
Express Credit पर्सनल लोन10.60% से शुरु
एक्सप्रेस पावर पर्सनल लोन10.70% से शुरु
Express Credit इंस्टा टॉप-अप पर्सनल लोन11.50% से शुरु
Express Credit गैर-स्थायी कर्मचारी पर्सनल लोन12.60% से शुरु
प्री-एप्रूव्ड पर्सनल लोन (PAPL)15.65% से शुरु
क्लीन ओवरड्राफ्ट पर्सनल लोन10.85% से शुरु

इस नंबर पे मिस कॉल करे और पाए sbi पर्सनल लोन। SBI Personal Loan Number

SBI ने पर्सनल लोन लेना बहुत ही आसान बना दिया है आपको सिर्फ एक मिस कॉल मरना है। आप सिर्फ 7208933142 पर मिस कॉल करें. बैंक आपसे संपर्क करेगा.

आप SMS करके भी SBI से पर्सनल लोन ले सकते है। SBI Personal Loan SMS नंबर
एसबीआई Express Credit पर्सलन लोन अप्‍लाई करने के लिए आपको सिर्फ एक SMS करना होगा। 7208933145 पर PERSONAL टाइप करके SMS भेज सकते हैं।

SBI Portal पे Login कैसे करे

सबसे पहले https://www.onlinesbi.com/ पे विजिट करे
अपना यूजरनाम और पासवर्ड डाले
कैप्चा दर्ज करे
login बटन पे क्लिक करे

SBI Personal Loan से जुड़ा अगर कोई सवाल पूछना है तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते है। दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों और सगे सम्बन्धी के साथ शेयर करे। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद्। Personal Loan, Home loan, Car Loan, Gold Loan, Instant Loan से जुड़ी जानकारी हम शेयर करते रहेंगे, पढ़ते रहिये loangyan.onlin

Rishav Rajhttps://www.loangyan.online/
दोस्तों मेरा नाम ऋषव है और मैं एक डिजिटल इंटरप्रेन्योर हूँ। मैं इस ब्लॉग पेज का फाउंडर हूँ। मैं मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला हूँ । लेकिन मैं जॉब दिल्ली में करता हूँ एक फाइनेंस कंपनी में। मैं फाइनेंस छेत्र में पिछले ५ साल से काम कर रहा हूँ।
RELATED ARTICLES

Paytm Business Loan | Paytm Business loan Kaise Le | जानिए आसान भाषा में

Paytm Business Loan. Paytm Business loan Kaise Le. जानिए आसान भाषा में. पेटीएम एक डिजिटल प्लेटफार्म है जिसके...

Loan App For Students | 8 Best Student Loan App | स्टूडेंट लोन कैसे ले

Loan App For Students. 8 Best Student Loan App. स्टूडेंट लोन कैसे ले। भारत में कई लोकप्रिय...

महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प | जाने सबकुछ आसान भाषा में | महिलाओं के लिए लोन

महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Paytm Business Loan | Paytm Business loan Kaise Le | जानिए आसान भाषा में

Paytm Business Loan. Paytm Business loan Kaise Le. जानिए आसान भाषा में. पेटीएम एक डिजिटल प्लेटफार्म है जिसके...

Loan App For Students | 8 Best Student Loan App | स्टूडेंट लोन कैसे ले

Loan App For Students. 8 Best Student Loan App. स्टूडेंट लोन कैसे ले। भारत में कई लोकप्रिय...

5 मिनट में लोन | Best App For Instant Loan |सबकुछ जानिए आसान भाषा में

Best App For Instant Loan | 5 मिनट में लोन | सबकुछ जानिए आसान भाषा में |...

महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प | जाने सबकुछ आसान भाषा में | महिलाओं के लिए लोन

महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे...