
हैलो दोस्तो, तो आज हमलोग इस आर्टिकल में जानेंगे की SBI personal loan कैसे ले सकते है। अगर आपको पैसे की तुरन्त जरूरत हो जाए और आप SBI personal loan लेना चाह रहे हैं तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है। तो आज हमलोग इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे की SBI personal loan लेने के लिए किन किन documents की जरूरत परेगी और कौन कौन से कंडीशंस को फॉलो करना होगा, जिससे कि आप SBI personal loan लेने के लिए eligible हो जायेंगे।
अब आपको SBI perosnal loan लेने के लिए SBI ke शाखा में जाना जरूरी नहीं है, आप घर बैठे बैठे भी ऑनलाइन SBI personal loan के लिए अप्लाई कर सकते है। हम आगे इस आर्टिकल में जानेंगे की SBI perosnal loan के लिए अप्लाई कैसे करे, क्या documents चाहिए, इसका interest rate क्या होगा और बाकी सारी बातें।
SBI perosnal loan in Hindi
अपने पर्सनल खर्च के लिए लिया गया लोन पर्सनल लोन होता है। आप इसे सादी के लिए, कही घूमने के लिए, किसी इमरजेंसी में ले सकते है। पर्सनल लोन बैंक आपको आपके cibil ke आधार पे देती है, आपका cibil score जितना अच्छा होगा, उतना ही जल्दी आपका लोन अप्रूव होजाएगा, और सबसे बड़ी बात इस लोन को लेने के लिए आपको कोई भी गारंटी नहीं देना परेगा।
अगर आपको SBI personal loan लेना है तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनो माध्यम से लोन के लिए आवदेन कर सकते है, यहा तक की महिलाए अगर इस लोन को लेंगी तो उन्हें पुरुष के मुकाबले कम ब्याज दर पे लोन मिल सकता है।
बाकी बैंको की तुलना में, SBI bank का पर्सनल लोन का इंटरेस्ट बहुत कम है। और एसबीआई से लिए गए लोन को चुकाने के लिए समय भी काफी मिलता है। आप SBI se maximum 20 लाख रुपए तक लोन ले सकते है। SBI personal loan का इंटरेस्ट रेट 9.60% प्रति वर्ष से सुरू होता है।
SBI personal लोन के क्या documents चाहिए —
अब हम जान लेते है की SBI पर्सनल लोन के लिए किन documents की जरूरत है–
•पहचान पत्र(driving licence, passport..)
•आधार कार्ड
•आवासीय (aadhar card, driving licence, ration card)
•आय प्रमाण पत्र (ITR, passport)
ये जरूरी नहीं है की सिर्फ उपर बताए गए documents hi चाहिए होंगे, अलग अलग लोन में अलग दस्तावेज मांगे जा सकते है, लेकिन ये उपर बताए गए कंपलसरी documents है जो हर तरह के लोन के आवेदन के समय बैंक द्वारा मांगा जा सकता है।
SBI personal loan को ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर । SBI personal loan apply
SBI personal loan का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको SBI bank के ऑफिशियल वेबसाइट पे जाना है, वेबसाइट पे जाने के बाद पर्सनल लोन का option दिखेगा उसपे क्लिक करना है, उसके बाद स्क्रीन पे पर्सनल लोन का लिस्ट खुल जायेगा, आपको जो लोन लेना है उसपे क्लिक करे, क्लिक करते ही एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म सामने आजाएगा उसपे रजिस्टर कर ले, फिर उसके बाद लोन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा, उसपे जो भी जानकारी बैंक द्वारा मांगी जा रही है वो भरे और जो documents मांगा जा रहा है वो अपलोड कर दे, और इस तरह से आपका आवेदन का प्रक्रिया पूरा हुआ।
इसे भी पढ़े – मुथूट फाइनेंस | मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कैसे ले। जाने विस्तार में।