
SBI Personal Loan Offer कर रहा पर्सनल लोन 1832 रुपये प्रति लाख की EMI पर। कम EMI (मासिक किस्त) और जीरो प्रोसेसिंग फीस पर पर्सनल लोन लेने का सबसे शानदार मौका।
भारत का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) इस त्योहार के मौषम में लेकर आया है एक बहुत ही शानदार ऑफर। इस ऑफर के तहत आप कम EMI (मासिक किस्त) और जीरो प्रोसेसिंग फीस पर Personal Loan ले सकते है। अगर आप पर्सनल लोन लेने का सोच रहे है तो अभी सबसे अच्छा मौका है जीरो प्रोसेसिंग फीस और 1832 रुपये प्रति लाख की EMI पर पर्सनल लोन लेने का। मान लीजिये अगर आप 1 लाख का पर्सनल लोन लेते है इस ऑफर के तहत तो आपको प्रति माह 1832 रुपया EMI के तौर पे देना होगा। तो चलिए जानते है इसके बारे में बिस्तार से।
अगर आप इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते है और अप्लाई करना चाहते है तो आप योनो एसबीआई (YONO SBI) ऐप के जरिये अप्लाई कर सकते है।
आप एसबीआई पर्सनल लोन के लिए योग्य है या नहीं पहले वो इस प्रकार चेक करे :-
SBI personal loan offer (स्पेशल पर्सनल लोन) लेने के लिए सबसे पहले आपको अपनी एलिजिबिलिटी चेक करने की जरूरत है। एलिजिबिलिटी चेक करने पे पता लगेगा की आप इस लोन को लेने के योग्य है या नहीं। ऐसे चेक करे अपनी एलिजिबिलिटी :-
आप योनो एसबीआई ऐप का इस्तेमाल करके बहुत आसानी से अपनी योग्यता चेक कर सकते है। इसके लिए आपको एसबीआई अकाउंट के साथ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के हैंडसेट के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करेंः PAPL<एक स्पेस दें>बैंक अकाउंट का आखिरी चार अंक डालें और इसे 567676 पर भेज दीजिए. इस प्रोसेस के बाद आपको आपकी योग्यता पता लग जाएगा।
ये भी पढ़े :- SBI Personal Loan Kaise Le | Ek SMS Or Call Pe Milega SBI Se Personal Loan
जीरो प्रोसेसिंग फीस पर मिल रहा है आपको एसबीआई पर्सनल लोन
जी हां इस त्योहार के मौषम में SBI अपने ग्राहकों को जीरो प्रोसेसिंग फीस पर पर्सनल लोन दे रहा है। एसबीआई ने इस लोन ऑफर की जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। तो अगर आप पर्सनल लोन लेने का सोच रहे है तो इस बेहतरीन मौके को हाथ से न जाने दे। ऐसे मै आपको बताना चाहूंगा की SBI सिर्फ पर्सनल लोन पे ही नहीं बल्कि गोल्ड लोन और दूसरे लोन पर भी शानदार ऑफर दे रहा है। तो इसका फायदा SBI के ग्राहक जरूर उठाये।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने फ़िलहाल में बेस रेट में भी कमी की है।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने (Base Rates) में 5 बेसिस प्वाइंट यानी 0.05 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है। इस कटौती के बाद SBI Personal Loan Interest Rate 7.45 फीसदी हो गई हैं।
SBI Personal Loan Offer से जुड़ा अगर कोई सवाल पूछना है तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते है। दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों और सगे सम्बन्धी के साथ शेयर करे। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद्। Personal Loan, Home loan, Car Loan, Gold Loan, Instant Loan से जुड़ी जानकारी हम शेयर करते रहेंगे, पढ़ते रहिये loangyan.online