Wednesday, March 29, 2023
Home Home Loan टू-व्हीलर लोन(Two Wheeler Loan) लेने का सोच रहे है? तो पहले जान...

टू-व्हीलर लोन(Two Wheeler Loan) लेने का सोच रहे है? तो पहले जान लीजिये बाइक लोन पे किन बैंकों में सबसे कम देना पड़ेगा ब्याज।

बाइक लोन (Two Wheeler Loan) लेने का सोच रहे है तो पहले जान लीजिये किन बैंकों में सबसे कम देना पड़ेगा ब्याज।

चलिए दोस्तों आज बात करते है टू-व्हीलर लोन के बारे में। तो अगर आप टू-व्हीलर लोन लेने का सोच रहे है तो इस पोस्ट में मई आपको बताऊंगा की किस बैंक से टू-व्हीलर लोन लेने पे कम ब्याज देना पड़ेगा। किसी भी तरह का लोन लेने से पहले एक बार जरूर आपको सभी बैंको का ब्याज दर जान लेना चाहिए और उसके बाद निर्णय लेना चाहिए।

टू-व्हीलर हर किसी की जरूरत बन गई है। अगर चार पहिया वाहन से तुलना की जाए तो दोपहिया वाहनों का रखरखाव आसान होता है और इसमें खर्च भी कम आता है। इसलिए लोग दो पहिया वाहन रखना पसंद करते है। मार्केट में बहुत सरे टू-व्हीलर लोन मौजूद है, लेकिन लोन लेने से पहले थोड़ी सावधानी बरते। तो चलिए देखते है कहा से मिल सकता है सबसे सस्ता टू-व्हीलर लोन।

जरूरत के मुताबिक किस बैंक से मिलेगा बाइक लोन?

बैंकबाजार के अनुसार कई बैंक बाइक पर अधिकतम 90% तक लोन देते हैं। जो बाइक आप लेने चाहते है और उसकी कीमत 1 लाख रुपये है और लेंडर्स आपको अधिकतम 30 हजार रुपये ही ऑफर करे तो ये आप बिलकुल नहीं चाहेंगे। आप अगर टू-व्हीलर लोन ले रहे है तो आप यही चाहेंगे की लेंडर आपको गाड़ी के दाम का 90% से 95% तक का लोन राशि दे। इसलिए आप ऐसे लेंडर्स का चयन करे जो आपके जरूरत के मुताबिक पर्याप्त लोन राशि ऑफर करे। एक बात का और ख्याल रखना चाहिए आपको की अगर लेंडर्स आपको जरूरत से ज्यादा लोन अमाउंट ऑफर करती है और ज्यादा महंगी बाइक खरीदने के लिए प्रेरित करती है तो इस परिस्थिति में ठंडे दिमाग से काम ले।
क्युकी जितना ज्यादा अमाउंट का लोन आप लोगे उसी के अनुसार आपको EMI भी देना होगा

ये भी पढ़े :- इंस्टेंट लोन 10 लाख तक का मिलेगा वो भी सिर्फ 5 मिनट में। Whatsapp से ऐसे करे अप्लाई। जानिए पूरा प्रोसेस

आपको हो सकता है फायदा अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है।

त्योहार का मौषम चल रहा है और हम सभी जानते है की त्योहार के इस मौषम में लोन पे बहुत सारे ऑफर मिलते है जिसके तहत आपको ब्याज दर पे छूट मिलती है। और इस ऑफर का फायदा लेने के लिए क्रेडिट स्कोर का रोल भी काफी अहम होता है। ये बात हमेसा ध्यान रखे की अगर अच्छा क्रेडिट स्कोर है आपका तो आपको कम ब्याज पे आसानी से लोन मिल सकती है। यहाँ तक की आपका लोन अप्रुव होगा या नहीं ये भी बहुत हद तक आपके क्रेडिट स्कोर पे निर्भर करता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से कम है तो हो सकता है की आपके लोन आवेदन को स्वीकार न किया जाए। इसलिए क्रेडिट स्कोर बहुत मायने रखता है किसी भी लोन को लेने के लिए।

ये भी पढ़े :- SBI PERSONAL LOAN OFFER: 1832 रुपये प्रति लाख की EMI पर | कम EMI और जीरो प्रोसेसिंग फीस पर पर्सनल लोन लेने का सबसे शानदार मौका

टू-व्हीलर लोन (Two Wheeler Loan) लेने का सोच रहे है लेने के लिए क्या क्या देना होगा :-

टू-व्हीलर लोन लेने के लिए आपको अपना आयु, इनकम प्रूफ, आईडेंटिटी प्रूफ, और एड्रेस प्रूफ देना होता है

कहा से मिलेगा सबसे सस्ता बाइक लोन? | बाइक लोन (Two Wheeler Loan) इंटरेस्ट रेट

उन बैंको के बारे में बताऊंगा जहा वर्त्तमान में सबसे कम ब्याज पर two wheeler loan लोन उपलब्ध है। इस बात का आप ध्यान रखें कि हमने इस 20 बैंको की तालिका में बैंकों द्वारा बताये गए सबसे काम ब्याज दरों को शामिल किया है. ब्याज दर कम या ज्यादा हो सकता है जो की निर्भर करता है आपकी आयू, इनकम और क्रेडिट स्कोर जैसे फैक्टर्स पर।

बैंकब्याज दर
Central Bank7.25%
Bank of India7.35%
Punjab National Bank8.45%
J&K Bank8.70%
Punjab & Sind Bank8.80%
Canara Bank9.00%
IDBI Bank9.80%
Union Bank 9.90%
Bank of Maharashtra 10.05%
Indian Overseas Bank10.05%
State Bank of India10.25%
Axis Bank10.80%
South Indian Bank10.95%
Bank of Baroda11%
Yes Bank12%
HDFC Bank12%
Karnataka Bank12.45%
Federal Bank12.50%
Dhanlaxmi Bank12.50%
ये सभी डेटा संबंधित बैंकों के वेबसाइट से 21 सितंबर 2021 को लिए गए हैं. ये आंकड़े लोन BankBazaar द्वारा संकलित किए गए हैं

इस पोस्ट से जुड़ा अगर कोई सवाल पूछना है तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते है। दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों और सगे सम्बन्धी के साथ शेयर करे। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद्। Personal Loan, Home loan, Car Loan, Gold Loan, Instant Loan से जुड़ी जानकारी हम शेयर करते रहेंगे, पढ़ते रहिये loangyan.online

Rishav Rajhttps://www.loangyan.online/
दोस्तों मेरा नाम ऋषव है और मैं एक डिजिटल इंटरप्रेन्योर हूँ। मैं इस ब्लॉग पेज का फाउंडर हूँ। मैं मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला हूँ । लेकिन मैं जॉब दिल्ली में करता हूँ एक फाइनेंस कंपनी में। मैं फाइनेंस छेत्र में पिछले ५ साल से काम कर रहा हूँ।
RELATED ARTICLES

Paytm Business Loan | Paytm Business loan Kaise Le | जानिए आसान भाषा में

Paytm Business Loan. Paytm Business loan Kaise Le. जानिए आसान भाषा में. पेटीएम एक डिजिटल प्लेटफार्म है जिसके...

Loan App For Students | 8 Best Student Loan App | स्टूडेंट लोन कैसे ले

Loan App For Students. 8 Best Student Loan App. स्टूडेंट लोन कैसे ले। भारत में कई लोकप्रिय...

महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प | जाने सबकुछ आसान भाषा में | महिलाओं के लिए लोन

महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Paytm Business Loan | Paytm Business loan Kaise Le | जानिए आसान भाषा में

Paytm Business Loan. Paytm Business loan Kaise Le. जानिए आसान भाषा में. पेटीएम एक डिजिटल प्लेटफार्म है जिसके...

Loan App For Students | 8 Best Student Loan App | स्टूडेंट लोन कैसे ले

Loan App For Students. 8 Best Student Loan App. स्टूडेंट लोन कैसे ले। भारत में कई लोकप्रिय...

5 मिनट में लोन | Best App For Instant Loan |सबकुछ जानिए आसान भाषा में

Best App For Instant Loan | 5 मिनट में लोन | सबकुछ जानिए आसान भाषा में |...

महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प | जाने सबकुछ आसान भाषा में | महिलाओं के लिए लोन

महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे...